पर्ल:भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मैच बोलैंड पार्क, पार्ल में खेला जा रहा है. इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते 50 ओवर में 297 रन बनाए. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम 45.5 ओवर में 10 विकेट खोकर 218 रन बना पाई और 78 रनों से मैच हार गई.
साउथ अफ्रीका की पारी - 218/10
साउथ अफ्रीका के लिए रीजा हेंड्रिक्स और टोनी डी ज़ोरज़ी ने पारी की शुरूआत की. ये दोनों पहले विकेट के लिए सिर्फ 59 रन जोड़ पाए. रीजा हेंड्रिक्स 19, रासी वैन डेर डुसेन 2 और एडेन मार्कराम 36 रन बाकर आउट हो गए. साउथ अफ्रीका के लिए टोनी डी ज़ोरज़ी ने 81 रनों की पारी खेली. इके अलावा बाकी कोई बल्लेबाज रन नहीं बना पाया और साउथ अफ्रीका की टीम 45.5 ओवर में 218 रनों पर आउट हो गईं और भारत ने 78 रनों से मैच जीत लिया.
भारत की पारी - 296/8
भारत की ओर से इस मैच में संजू सैमसन ने शतकीय पारी खेली. उन्होंने 114 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौके और 3 छक्कों के साथ 108 रनों की पारी खेली. उनके अलावा तिलक वर्मा ने भी 52 रनों की बेहतरीन पारी खेली. रिंकू सिंह ने 27 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्कों के साथ 38 रनों की पारी खेली.