लखनऊ :दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आज से शुरू होने वाली तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में शिखर धवन की अगुवाई वाली भारतीय टीम के वैकल्पिक खिलाड़ियों के पास टीम इंडिया में अपनी जगह बनाने का खास मौका होगा. टीम के कई दिग्गज खिलाड़ियों के टीम में न होने से कई नवोदित व कई टीम से बाहर चल रहे खिलाड़ियों के पास भरपूर प्रदर्शन का अवसर है. कप्तान शिखर धवन (Indian Captain Shikhar Dhawan) समेत सभी खिलाड़ी अगले साल होने वाले एकदिवसीय विश्व कप 2023 के लिए अपना दावा मजबूत कर सकते हैं.
आपको बता दें कि रोहित शर्मा, विराट कोहली, मोहम्मद शमी और रविचंद्रन अश्विन जैसे दिग्गजों की गैरमौजूदगी में भारतीय चयनकर्ताओं ने एक नयी टीम का चयन किया गया है, जिसमें मुकेश कुमार और रजत पाटीदार जैसे नवोदित खिलाड़ी शामिल हैं, जो टीम इंडिया में नीली जर्सी पहनने के लिए मिलने वाले हर मौके को भुनाने के लिए बेताब हैं. साथ ही इस टीम में टी20 विश्व कप के कुछ रिजर्व खिलाड़ी भी शामिल हैं, जो अभी टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया नहीं जा रहे हैं, लेकिन जरुरत पड़ने पर उनको बुलावा आ सकता है.
इनके लिए बड़ा मौका
टी20 विश्व कप टीम के लिए रिजर्व खिलाड़ियों की सूची में शामिल मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर इस श्रृंखला के लिए टीम के उपकप्तान हैं. रिजर्व में शामिल दाएं हाथ के तेज गेंदबाज दीपक चाहर और लेग स्पिनर रवि बिश्नोई भी इस एकदिवसीय श्रृंखला की टीम किए गए हैं.
मजबूत दिख रही है बल्लेबाजी
एकदिवसीय मैचों में सीमित अवसरों से प्रभावित करने वाले सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल इस श्रृंखला में धवन के साथ पारी का आगाज करने की संभावना है. साथ ही इसके साथ ही राहुल त्रिपाठी या पाटीदार को एकदिवसीय में पदार्पण का मौका मिल सकता है. मध्य प्रदेश के बल्लेबाज पाटीदार को घरेलू क्रिकेट, आईपीएल में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के लिए दमदार प्रदर्शन करने वाले इस बल्लेबाज ने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ चार दिवसीय मैं में भारत ए का प्रतिनिधित्व करते हुए दो शतक जड़े. रुतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन और ईशान किशन टीम में अन्य बल्लेबाज हैं जो भारत के मध्य क्रम का हिस्सा होंगे.
इन पर है गेंदबाजी की जिम्मेदारी
तेज गेंदबाजी विभाग का नेतृत्व शारदुल ठाकुर, चाहर, अवेश खान और मोहम्मद सिराज करेंगे। टीम के पास बंगाल के लिए लाल गेंद से शानदार प्रदर्शन करने वाले मुकेश कुमार का भी विकल्प होगा। मुकेश न्यूजीलैंड ‘ए’ के खिलाफ प्रथम श्रेणी मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज के रूप में उभरने के बाद 2019-20 रणजी चैंपियन सौराष्ट्र के खिलाफ ईरानी कप मैच में भी शानदार प्रदर्शन किया।
भारतीय टीम को हालांकि घरेलू परिस्थितियों में भी मुश्किल चुनौती का सामना करना पड़ेगा क्योंकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी उन अंकों के लिए खेलेंगे, जिनकी उन्हें अगले साल विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने की जरूरत है. टीम के बल्लेबाजी विभाग में क्विंटन डिकॉक, कप्तान तेम्बा बावुमा (South African Captain Temba Bavuma), एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, रीजा हेंड्रिक्स और जानेमन मालन जैसे अनुभवी खिलाड़ी है. लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्खिया, वेन पार्नेल, कागिसो रबाडा, ड्वेन प्रीटोरियस, स्पिनर तबरेज शम्सी की मौजूदगी में टीम की गेंदबाजी काफी मजबूत है.