नई दिल्ली: जोहानसबर्ग के वांडरर्स क्रिकेट स्टेडियम में रविवार 17 दिसंबर को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा. ये मैच भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 1.30 बजे से शुरू होगा जबकि मैच का टॉस 1 बजे होगा. इस मैच में टीम इंडिया की कमान केएल राहुल और साउथ अफ्रीका की कमान एडेन मार्क्रम के हाथों में होगी. तो आइए इस सीरीज से पहले दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़ों के बारे में जानते हैं.
भारत और साउथ अफ्रीका वनडे हेड टू हेड
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक कुल 91 वनडे मैच खेले गए हैं. इस दौरान टीम इंडिया को केवल 38 मैचों जीत मिली है तो वहीं साउथ अफ्रीका ने 50 मैचों में बाजी मारी है. इन दोनों टीमों के बीच 3 मैच बेनतीजा रहे हैं. इन आंकड़ों पर जाएं तो भारत से कईं ज्यादा आगे साउथ अफ्रीका है. अब राहुल की युवा टीम के पास इन आंकड़ों के बदलने का सुनेहरा मौका होगा.
इन दोनों टीमों के बीच हुई वनडे सीरीज की बात करें तो दोनों ने अब तक कुल 13 वनडे सीरीज खेली हैं. इस दौरान भारत और साउथ अफ्रीका दोनों को ही 6-6 सीरीज में जीत नसीब हुई है. इन दोनों ही टीमें के बीच 1 वनडे सीरीज ड्रॉ भी रही है. साउथ अफ्रीका ने पिछली पांच सीरीज में तीन अपने नाम की हैं. यहां भी साउथ अफ्रीका के पलड़ा भारत पर भारी है.