नई दिल्ली : भारत और अफ्रीका के बीच कल से टेस्ट मैच शुरू होने जा रहा है. विश्व कप 2023 की फाइनल में हार के बाद रोहित शर्मा पहली बार मैदान पर उतरने वाले हैं . भारतीय टीम जब मैदान पर उतरेगी तो उसका इरादा 31 के अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीतने के इतिहास के सूखे को समाप्त करने का होगा. भारत ने इससे पहले 1992 में अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीती थी. और रोहित शर्मा के लिए इस सीरीज को जीतकर सूखे को खत्म करने का महत्वपूर्ण चैलेंज होगा.
इससे पहले मोहम्मद अजहरूद्दीन, सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीतने में असफल रहे है. राहुल द्रविड, धोनी, विराट कोहली ने टेस्ट मैच जरूर जीते हैं लेकिन उनमें से कोई भी टेस्ट सीरीज जीतने में असफल रहा है.
कल के मैच में जहां विराट कोहली और रोहित शर्मा वापसी करने वाले हैं वहीं सभी कि निगाहें युवा खिलाड़ियों पर भी रहेगी. यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर पहली बार अफ्रीका की पिचों पर मैच खेलते नजर आएंगे. और उनके सामने अफ्रीका के तेज गेंदबाजी आक्रमण से पार पाने की चुनौती होगी. राहुल द्रविड़ का मानना है कि जयसवाल और गिल जैसे आक्रामक खिलाड़ियों पर टीम की नजर रहेगी.
दक्षिण अफ्रीका के पिछले दौरे पर, राहुल ने सलामी बल्लेबाज के रूप में बल्लेबाजी की और सेंचुरियन में शानदार शतक बनाया और प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। जोहान्सबर्ग में अगले गेम में उन्होंने अर्धशतक जमाया. लेकिन इस बार इशान किशन की अनुपस्थिति से राहुल को विकेटकीपिंग करने और मध्य क्रम में बल्लेबाजी करने का मौका मिलेगा.
मौसम
भारत और अफ्रीका के बीच 26 नवंबर से शुरू होने वाले पांच दिवसीय टेस्ट मैच के पहले दो दिन बारिश की संभावना है. इसलिए पहले दो दिन बारिश मैच में खलल डालकर दर्शकों का मजा खराब कर सकती है. पहले दोनों दिन 92 और 90 प्रतिशत बारिश का अनुमान है. पूरे दिन बादल छाए रहेंगे और तापमान 19 और 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. तीसरे दिन बारिश की केवल 2 फीसदी संभावना है.