डीन एल्गर की शतकीय पारी की बदौलत साउथ अफ्रीका ने टी ब्रेक तक 3 विकेट खोकर बनाए 194 रन - दूसरा दिन
भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच चल रहे टेस्ट मैच के दूसरे दिन साउथ अफ्रीका अच्छी स्थिती में है. अफ्रीका के बल्लेबाज डीन एल्गर शतक बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. पढ़ें पूरी खबर.....
नई दिल्ली : भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच चल रहे टेस्ट मैच के दूसरे दिन साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज डीन एल्गर के दबदबा रहा. भारत के 245 रन के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी अफ्रीका ने एडन मार्करम (5), पीटरसन (2) और डी जोर्जी (28) के विकेट जल्दी खो दिए. उसके बाद टीम को संभालने का जिम्मा डीन एल्गर पर आया और उन्होंने इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाते हुए टी ब्रेक तक 168 गेंदों में 115 रन बना डाले. इस दौरान उन्होंने 21 चौके लगाए.
टी ब्रेक के बाद भारतीय टीम को मोहम्मद सिराज ने ब्रेक थ्रू दिलाया. मोहम्मद सिराज ने डेविड बेडिंघम को 56 रन के निजी स्कोर पर आउट किया. उसके बाद प्रसिद्द कृष्णा ने काइल वेरीन को 4 रन के निजी स्कोर पर आउट किया.
टी ब्रेक से पहले भारतीय गेंदबाजी क्रम की बात करें तो मोहम्मद सिराज ने भारत को शुरुआती सफलता दिलाई. उन्होंने एडम मार्करम को 5 रन के निजी स्कोर पर आउट किया. टी ब्रेक तक सिराज ने 10 ओवर में 3.90 की इकोनॉमी से 39 रन देकर एक विकेट हासिल किया. उसके बाद जसप्रीत बुमराह को दो विकेट हासिल हुए. उन्होंने कीगन पीटरसन और जोर्जी का का विकेट लिया. बुमराह ने 11 ओवर में 3.20 की इकोनॉमी से 35 रन देकर दो विकेट हासिल किए.
बुमराह और सिराज के अलावा प्रसिद्ध कृष्णा ने भी एक विकेट दिलाई है. शार्दुल ठाकुर ने 10 ओवर में 4.70 की इकोनॉमी से 47 रन दिए हैं. प्रसिद्ध कृष्णा ने 10 ओवर में 5.10 की इकोनॉमी से 51 दिए हैं वहीं, रविचंद्रन अश्विन ने 8 ओवर में 2.40 की इकोनॉमी से 19 रन खर्च किए हैं. इससे पहले दूसरे दिन भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज लोकेश राहुल ने दूसरे दिन अपना शतक पूरा किया था. उनके शतक की बदौलत भारतीय टीम 245 रन का स्कोर बना सकी.