सेंचुरियन : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चल रहे पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में साउथ अफ्रीका का दबदबा रहा है. भारतीय टीम ने पहले दिन बारिश से प्रभावित खेल खत्म होने तक 8 विकेट खोकर 208 रन बना लिए थे. दूसरे दिन खेल शुरू होने के बाद भारतीय टीम अपने स्कोर में 37 रन और जोड सकी. और वह 245 रन पर ऑल आउट हो गई.
भारत के ऑलआउट होने के बाद दूसरे दिन बल्लेबाजी करने उतरी अफ्रीका की टीम की चौथे ओवर में पहली विकेच गिर गई, मोहम्मद सिराज ने एडम मार्करम (5) को केएल राहुल के हाथों कैच कराया.
पहले दिन केएल राहुल नाबाद 70 रन बनाकर वापस लौटे थे. उसके बाद दूसरे दिन केएल राहुल और मोहम्मद सिराज बल्लेबाजी करने के लिए उतरे. मोहम्मद सिराज दूसरे दिन सिर्फ 12 गेंदें ही खेल पाए और गेराल्ड कोट्जे की गेंद पर कैच आउट हो गए. उन्होंने 22 गेंदों में 5 रन बनाए. उसके बाद प्रसिद्ध कृष्णा बल्लेबाजी करने के लिए उतरे और अंत तक केएल राहुल का साथ दिया.