सेंचुरियन:भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सेंचुरियन में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच (IND vs SA) के चौथे दिन के पहले सत्र में प्रोटियाज की कसी हुई गेंदबाजी देखने को मिली तथा मेहमान टीम को आसानी से रन नहीं बनाने दिए. लंच तक भारत ने 79/3 का स्कोर बना लिया था और कुल बढ़त 209 रन की हो गई है. क्रीज पर चेतेश्वर पुजारा 12 और विराट कोहली 18 रन बनाकर नाबाद थे.
चौथे दिन भारत को जल्द ही 34 रन के स्कोर पर शार्दुल ठाकुर के रूप में झटका लगा. शार्दुल 10 रन के निजी स्कोर पर कगिसो रबाडा का शिकार बने. इसके बाद केएल राहुल 23 रन बनाकर लुंगी एनगीडी की गेंद पर आउट हुए और भारत को 54 रन के स्कोर पर तीसरा झटका लगा.