दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Cuttack T-20I: बाराबती स्टेडियम में दूसरे मैच के लिए कटक पहुंचीं दोनों टीमें, जानें यहां का इतिहास - भारत साउथ अफ्रीका टीम ओडिशा पहुंची

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच टी-20 इंटरनेशनल मुकाबलों की सीरीज का अगला मैच 12 जून को कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाएगा. कटक में चार साल से ज्यादा लंबे अंतराल के बाद होने वाले इस टी-20 मुकाबले के लिए शुक्रवार, 10 जून को दोनों टीमों के खिलाड़ी कड़ी सुरक्षा के बीच ओडिशा पहुंचे.

Indian Players reach Bhubaneswar  India vs South Africa  Bhubaneswar  2nd T20I at Barabati Cuttack  Biju Patnaik International Airport  भारत दक्षिण अफ्रीका टीम  भारत साउथ अफ्रीका टीम ओडिशा पहुंची  बाराबती स्टेडियम
Indian Players reach Bhubaneswar India vs South Africa Bhubaneswar 2nd T20I at Barabati Cuttack Biju Patnaik International Airport भारत दक्षिण अफ्रीका टीम भारत साउथ अफ्रीका टीम ओडिशा पहुंची बाराबती स्टेडियम

By

Published : Jun 10, 2022, 5:35 PM IST

Updated : Jun 10, 2022, 7:07 PM IST

भुवनेश्वर:भारत और दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेट टीम के खिलाड़ी 12 जून को बाराबती स्टेडियम में होने वाले दूसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच शुक्रवार को ओडिशा पहुंच गए. दोनों टीम दोपहर करीब 2 बजे भुवनेश्वर के बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंची और सैकड़ों क्रिकेट प्रशंसक उनके स्वागत के लिए वहां मौजूद थे.

क्रिकेट प्रेमी हवाई अड्डे, उनके होटल के बाहर और दोनों जगह के रास्ते में सड़क के दोनों ओर अपने क्रिकेट सितारों की एक झलक पाने के लिए बेताब दिखाई दिए. ओडिशा क्रिकेट संघ (ओसीए) के सदस्यों ने हवाई अड्डे पर खिलाड़ियों का स्वागत किया और उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच विशेष बसों में होटल ले जाया गया.

रविवार को होने वाले मैच से पहले ओडिशा पुलिस के महानिदेशक एसके बसंल ने पुलिस के सीनियर अधिकारियों के साथ और जिला प्रशासन ने बाराबती स्टेडियम के इंतजाम का जायजा लिया. बसंल ने पत्रकारों से कहा, खिलाड़ियों को फूलप्रूफ सुरक्षा प्रदान करने, रविवार को मैच के सुचारू आयोजन और शनिवार को अभ्यास के लिए सभी इंतजाम किए जा चुके हैं.

यह भी पढ़ें:अगर ऐसा हुआ तो Hotstar में नहीं, बल्कि Amazon Prime में देखेंगे आईपीएल मैच

कटक में टी-20 में भारत का मिक्स्ड रिजल्ट

भारतीय टीम ने कटक में अब तक दो टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें से एक में उसे हार का सामना करना पड़ा है. खास बात यह है कि 5 अक्टूबर 2015 को हुए इस मैच में भारत को साउथ अफ्रीका से ही शिकस्त मिली थी. इस मैच में टीम इंडिया 17.2 ओवर में महज 92 रन पर ऑलआउट हो गई थी. इस मुकाबले को अफ्रीकी टीम ने 17.1 ओवर में 6 विकेट से जीत लिया था.

Last Updated : Jun 10, 2022, 7:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details