राजकोट:दिनेश कार्तिक (55) और हार्दिक पांड्या (46) की शानदार बल्लेबाजी की वजह से यहां सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में शुक्रवार को खेले जा रहे पांच मैचों की सीरीज के चौथे टी-20 में भारत ने साउथ अफ्रीका को 170 रनों का लक्ष्य दिया. भारत ने 20 ओवर में छह विकेट खोकर 169 रन बनाए. साउथ अफ्रीका की ओर से लुंगी एनगिडी ने दो विकेट चटकाए. वहीं, ड्वेन प्रिटोरियस, मार्को जानसेन, केशव महाराज और एनरिक नॉर्टजे ने एक-एक विकेट लिया. इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही, क्योंकि 6.1 ओवर में तीन विकेट खोकर 40 रन बनाए. इस दौरान, सलामी बल्लेबाजी ऋतुराज गायकवाड़ (5), श्रेयस अय्यर (4) और ईशान किशन (27) जल्द ही पवेलियन लौट गए. इसके बाद, कप्तान ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या ने लड़खड़ाती पारी को संभाला और कुछ अच्छे शॉट लगाए.
दोनों बल्लेबाजों ने धर्यपूर्वक खेलकर टीम के स्कोर को 10 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 56 रन पर पहुंचा दिया. इस बीच, पांड्या ने तबरेज शम्सी की गेंदों में लगातार दो छक्के मारकर रन की गति को बढ़ाने का प्रयास किया. लेकिन 13वें ओवर में महाराज की गेंद पर कप्तान पंत (17) कैच आउट हो गए, जिससे भारत को 81 रन पर चौथा झटका लगा. वहीं, उनके और पांड्या के बीच 40 गेंदों में 41 रनों की साझेदारी का भी अंत हो गया.