पार्ल:ऋषभ पंत (85) की शानदार पारी की बदौलत बोलैंड पार्क में शुक्रवार को खेले जा रहे दूसरे मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को 288 रनों का लक्ष्य दिया. टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 50 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 287 रन बनाए.
कप्तान केएल राहुल और पंत के बीच 111 गेंदों में 115 रनों की साझेदारी हुई. साउथ अफ्रीका की ओर से सबसे ज्यादा तबरेज शम्सी ने दो विकेट चटकाए. वहीं, एंडिले फेहलुकवायो, एडेन मार्करम, केशव महाराज और सिसांडा मगला ने एक-एक विकेट अपने नाम किया.
इससे पहले, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम की अच्छी शुरुआत होने की बावजूद दो विकेट जल्दी गिर गए, क्योंकि सलामी बल्लेबाज कप्तान राहुल और शिखर धवन ने बेहतरीन शुरुआत करते हुए 70 गेंदों में 63 रनों की साझेदारी की, लेकिन मार्करम की गेंद पर धवन 29 रन बनाकर आउट हो गए.
इसके बाद आए विराट कोहली भी बिना खाता खोले ही महाराज की गेंद पर टेम्बा बावुमा को कैच दे बैठे, जिसके बाद भारत का स्कोर 13वें ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 64 रन हो गया. चौथे नंबर पर आए ऋषभ पंत ने कप्तान राहुल के साथ मिलकर भारत के स्कोर को 20वें ओवर में 100 के पार पहुंचा दिया.
यह भी पढ़ें:PAK क्रिकेटर का दावा- भारतीय टीम दो गुटों में बटी, राहुल और कोहली दूर-दूर बैठे थे
इस बीच, पंत ने तेज गति से रन जोड़े हुए 43 गेंदों में अपना चौथा अर्धशतक पूरा कर लिया. बीच के ओवरों में कप्तान राहुल और पंत अफ्रीकी गेंदबाजों पर हावी नजर आ रहे थे. वहीं, जोमैन मलान ने 27वें ओवर में कप्तान राहुल का दूसरा कैच छोड़ दिया. इसके बाद, कप्तान राहुल ने भी अपना 10वां अर्धशतक पूरा कर लिया है, जिससे 29 ओवरों के बाद भारत का स्कोर दो विकेट पर 167 रन पहुंच गया. दोनों के बीच अब तक 103 रनों की साझेदारी हो चुकी थी.