हैदराबाद:टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 26 दिसंबर से खेला जाएगा. विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम इंडिया बॉक्सिंग डे टेस्ट जीतकर सीरीज में बढ़ते इरादे के साथ उतरेगी, ताकि वो साउथ अफ्रीका में इतिहास रचने की तरफ कदम बढ़ा सके.
बता दें, भारत ने साथ अफ्रीका में आज तक कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती है. वहीं साउथ अफ्रीका सेंचुरियन में अपने शानदार रिकॉर्ड को कायम रखना चाहेगी. इस मैदान पर मेजबान अफ्रीका ने 26 में 21 टेस्ट मैच जीते हैं. अफ्रीका को सिर्फ दो बार यहां हार मिली है.
यह भी पढ़ें:Asia Cup: बेहद ही रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को 2 विकेट से हराया
भारत की तरफ से केएल राहुल और मयंक अग्रवाल पारी की शुरुआत करेंगे. मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह के आने से टीम इंडिया की गेंदबाजी में धार आई है. इन दोनों ने सितंबर के बाद से कोई टेस्ट मैच साथ नहीं खेला है.
यह भी पढ़ें:Boxing Day: क्या होता है, बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच?