नई दिल्ली:टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में पांच मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है. साउथ अफ्रीका ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया. टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करेगी. टॉस के दौरान प्रोटियाज कप्तान टेंबा बावुमा ने बताया कि एडेन मार्करम कोरोना से संक्रमित हो गए हैं.
भारतीय टीम की नजरें आज का मैच जीतकर इतिहास रचने पर हैं. ऋषभ पंत के नेतृत्व वाली भारतीय टीम अगर आज का मैच जीतती है तो लगातार 13 टी-20 इंटरनेशनल मैच जीतने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना लेगी. इस समय भारतीय टीम अफगानिस्तान और रोमानिया के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर हैं. तीनों टीमों में लगातार 12 टी20 इंटरनेशनल मैच जीते हैं.
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अब तक 15 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं. भारत ने नौ मुकाबले जीते, जबकि प्रोटियाज टीम 6 मैच जीतने में सफल रही है. हालांकि, दक्षिण अफ्रीका का भारत में मेजबान टीम के खिलाफ रिकॉर्ड प्रभावी है. प्रोटियाज टीम ने भारत में चार टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले, जिसमें से तीन जीते. भारत सिर्फ एक मैच जीत सका.