दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IND vs Sa 1st T20: राहुल और सूर्यकुमार यादव ने किया कमाल, भारत आठ विकेट से जीता - IND vs SA

दक्षिण अफ्रीका टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 106 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 107 रन का टारगेट दिया. इसके बाद टीम इंडिया ने दूसरी पारी में सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल के नाबाद अर्धशतकीय पारी के दम पर इस मैच में 8 विकेट से जीत दर्ज कर ली.

India vs South Africa 1st T20  भारत ने टॉस जीता
India vs South Africa

By

Published : Sep 28, 2022, 6:38 PM IST

Updated : Sep 28, 2022, 11:03 PM IST

तिरूवनंतपुरम: भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला आज तिरूवनंतपुरम में खेला गया. भारतीय टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. दक्षिण अफ्रीका टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 106 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 107 रन का टारगेट दिया. इसके बाद टीम इंडिया ने दूसरी पारी में सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल के नाबाद अर्धशतकीय पारी के दम पर इस मैच में 8 विकेट से जीत दर्ज कर ली. भारत ने 16.4 ओवर में 2 विकेट पर 110 रन बनाए.

सूर्यकुमार 33 गेंदों में 50 रन और केएल राहुल 56 गेंदों में 51 रन बनाकर नाबाद रहे. राहुल ने छक्के के साथ मैच को फिनिश किया. उन्होंने 16वें ओवर की पांचवीं गेंद पर तबरेज शम्सी की बॉल पर छक्का जड़ा और टीम इंडिया को जीत दिलाई. इस जीत के साथ भारतीय टीम तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है. अगला मैच दो अक्तूबर को गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले अर्शदीप सिंह को प्लेयर ऑफ थे मैच चुना गया. उन्होंने 32 रन देकर तीन विकेट झटके.

दोनों टीमें इस प्रकार हैं

भारत:रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), दीपक चाहर, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, रविचंद्रन अश्विन.

दक्षिण अफ्रीका: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), तेम्बा बावुमा (कप्तान), राइली रूसो, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पार्नेल, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्त्जे, तबरेज शम्सी, केशव महाराज.

Last Updated : Sep 28, 2022, 11:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details