हैदराबाद:भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच गुरुवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में पांच टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला शाम 7 बजे से खेला जाएगा. भारतीय टीम की कप्तानी ऋषभ पंत करेंगे, जबकि दक्षिण अफ्रीका की कमान टेंबा बावुमा संभालेंगे. भारतीय टीम को सीरीज की शुरुआत से एक दिन पहले दो करारे झटके लगे. केएल राहुल और कुलदीप यादव चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं.
बीसीसीआई ने ट्वीट करके जानकारी दी कि केएल राहुल दाएं तरफ ग्रोइन चोट के कारण आगामी सीरीज से बाहर हो गए हैं. वहीं, कुलदीप यादव को पिछली शाम नेट्स पर बल्लेबाजी करते समय दाएं हाथ में चोट लगी, जिसके कारण वो भी सीरीज से बाहर हो गए हैं. बीसीसीआई ने इन खिलाड़ियों के विकल्प की घोषणा नहीं की है. बोर्ड ने ऋषभ पंत को सीरीज के लिए भारतीय टीम का कप्तान बनाया है, जबकि हार्दिक पांड्या को उप-कप्तानी सौंपी गई है.
दक्षिण अफ्रीका की टीम अपने मजबूत स्क्वाड के साथ भारत आई है. जबकि भारत ने कई युवा चेहरों को शामिल किया है. भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा को आगामी सीरीज के लिए आराम दिया गया है. जडेजा चोटिल होने के कारण टीम से बाहर हैं. दोनों टीमों के बीच आंकड़ों पर गौर करें तो भारत का पलड़ा भारी नजर आता है.
यह भी पढ़ें:Ind vs SA: बावुमा को हार का डर, पंत को जज्बे के साथ उतरने की चाहत