दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IND vs SA 1st T20: आज लगातार 13वां मुकाबला जीतने उतरेगी टीम इंडिया

2022 एक ऐसा साल रहा है, जब भारत में गर्मी का सीजन चरम पर है. जहां तापमान ने अपने पिछले कई साल का रिकॉर्ड तोड़ा है. कुछ दिनों में तापमान 45 डिग्री के पार जाने के साथ दिल्ली में लोग पसीने से लथपथ हो रहे हैं. इस बीच दिल्ली वासियों की निगाहें भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच पर टिकी हैं, जो 9 जून को यहां के अरुण जेटली स्टेडियम पर खेला जाएगा. वहीं, दूसरी ओर टीम प्रबंधक और भारतीय टीम प्रशंसकों की निगाहें बल्लेबाज दिनेश कार्तिक और हार्दिक पांड्या पर टिकी हुई हैं.

Hardik Pandya  Ind vs sa  India vs South Africa  KL Rahul  Live Streaming  India vs South Africa 1st T20 Match  Ind vs sa Playing 11  Ind vs sa Squad
India vs South Africa 1st T20 Match

By

Published : Jun 8, 2022, 10:49 PM IST

हैदराबाद:भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच गुरुवार को दिल्‍ली के अरुण जेटली स्‍टेडियम में पांच टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला शाम 7 बजे से खेला जाएगा. भारतीय टीम की कप्‍तानी ऋषभ पंत करेंगे, जबकि दक्षिण अफ्रीका की कमान टेंबा बावुमा संभालेंगे. भारतीय टीम को सीरीज की शुरुआत से एक दिन पहले दो करारे झटके लगे. केएल राहुल और कुलदीप यादव चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं.

बीसीसीआई ने ट्वीट करके जानकारी दी कि केएल राहुल दाएं तरफ ग्रोइन चोट के कारण आगामी सीरीज से बाहर हो गए हैं. वहीं, कुलदीप यादव को पिछली शाम नेट्स पर बल्‍लेबाजी करते समय दाएं हाथ में चोट लगी, जिसके कारण वो भी सीरीज से बाहर हो गए हैं. बीसीसीआई ने इन खिलाड़‍ियों के विकल्‍प की घोषणा नहीं की है. बोर्ड ने ऋषभ पंत को सीरीज के लिए भारतीय टीम का कप्‍तान बनाया है, जबकि हार्दिक पांड्या को उप-कप्‍तानी सौंपी गई है.

दक्षिण अफ्रीका की टीम अपने मजबूत स्‍क्‍वाड के साथ भारत आई है. जबकि भारत ने कई युवा चेहरों को शामिल किया है. भारतीय टीम के नियमित कप्‍तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, मोहम्‍मद शमी और रवींद्र जडेजा को आगामी सीरीज के लिए आराम दिया गया है. जडेजा चोटिल होने के कारण टीम से बाहर हैं. दोनों टीमों के बीच आंकड़ों पर गौर करें तो भारत का पलड़ा भारी नजर आता है.

यह भी पढ़ें:Ind vs SA: बावुमा को हार का डर, पंत को जज्बे के साथ उतरने की चाहत

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अब तक 15 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं. भारत ने नौ मुकाबले जीते, जबकि प्रोटियाज टीम 6 मैच जीतने में सफल रही है. हालांकि, दक्षिण अफ्रीका का भारत में मेजबान टीम के खिलाफ रिकॉर्ड प्रभावी है. प्रोटियाज टीम ने भारत में चार टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले, जिसमें से तीन जीते. भारत सिर्फ एक मैच जीत सका.

भारतीय टीम की कोशिश पहला टी-20 इंटरनेशनल मैच जीतकर वर्ल्‍ड रिकॉर्ड बनाने की होगी. भारतीय टीम ने लगातार 12 टी-20 इंटरनेशनल मैच जीते हैं और अगर पहले टी-20 इंटरनेशनल मैच वो जीतती है तो उसकी 13वीं जीत होगी. भारत इस समय अफगानिस्‍तान और रोमानिया के साथ लगातार 12 टी-20 इंटरनेशनल मैच जीतकर संयुक्‍त रूप से शीर्ष पर है. एक जीत के साथ भारतीय टीम वर्ल्‍ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लेगी.

दोनों टीमों की संभावित प्‍लेइंग इलेवन

भारतीय टीम:रुतुराज गायकवाड़, इशान किशन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्‍तान), हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, हर्षल पटेल, भुवनेश्‍वर कुमार, आवेश खान, अक्षर पटेल और युजवेंद्र चहल.

दक्षिण अफ्रीका टीम:क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्‍स, टेंबा बावुमा (कप्‍तान), एडेन मार्करम, रासी वान डर डुसैन, डेविड मिलर, ड्वेन प्रीटोरियस, कगिसो रबाडा, एनरिच नॉर्ट्जे, मार्को यानसेन और तबरेज शम्‍सी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details