दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

अब ऑस्ट्रेलिया में खेला जा सकता है भारत पाकिस्तान के बीच टेस्ट मैच, मेलबर्न से आया ऑफर

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर भारत पाकिस्तान के बीच टेस्ट मैच कराने की तैयारी हो रही है. ऐसी चर्चा के बाद भारत पाकिस्तान के बीच टेस्ट मैच देखने का मौका मिल सकता है.

babar Azam and Rohit Sharma
भारत पाकिस्तान के बीच टेस्ट मैच की तैयारी

By

Published : Dec 29, 2022, 12:21 PM IST

मेलबर्न :भारत और पाकिस्तान (India and Pakistan) के मैच की लोकप्रियता भुनाने के लिए मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर भारत और पाकिस्तान के बीच टेस्ट मैच की मेजबानी करने की योजना बनायी जा रही है. भारत पाकिस्तान कई सालों से राजनीतिक कारणों से आपस में टेस्ट मैचों की श्रृंखला नहीं खेल रहे हैं. ऐसे में एमसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्टुअर्ट फॉक्स की यह पहल दोनों देशों के बीच खेल के रोमांच को बढ़ाने वाली हो सकती है.

इसके लिए मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (Melbourne Cricket Ground) का प्रबंधन देखने वाले एमसीसी और विक्टोरिया की सरकार ने भारत और पाकिस्तान के बीच टेस्ट मैच की मेजबानी को लेकर हाल में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) से बातचीत करके ऐसे ही संकेत दिए हैं.

एमसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्टुअर्ट फॉक्स ने अक्टूबर में यहां खेले गए टी20 विश्व कप मैच की जबरदस्त सफलता को देखते हुए भारत और पाकिस्तान के बीच टेस्ट मैच के आयोजन में दिलचस्पी दिखाते हुए कहा है कि इन दोनों देशों के बीच खेले गए मैच में 90 हजार से अधिक दर्शक उपस्थित थे. ऐसे में इनके बीच टेस्ट मैच आयोजित करना बेहतर होगा.

फॉक्स ने एसईएन रेडियो से कहा,‘‘ निश्चित तौर पर एमसीजी में लगातार तीन टेस्ट मैचों का आयोजन शानदार होगा. हर बार स्टेडियम खचाखच भरा होगा. हमने इस बारे में जानकारी ली है.’’ उन्होंने कहा,‘‘ हमने इस बारे में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से बात की है. मैं जानता हूं कि (विक्टोरिया) सरकार ने भी ऐसा किया है. मैं जानता हूं कि व्यस्त कार्यक्रम के बीच यह बेहद जटिल है इसलिए मेरा मानना है कि संभवत: यह बहुत बड़ी चुनौती है.’’

फॉक्स ने कहा क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को इस बारे में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से बात करनी चाहिए. उन्होंने कहा,‘‘ उम्मीद है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इस बारे में आईसीसी से बात करता रहेगा और इस पर जोर देता रहेगा. जब आप दुनिया भर में कई स्टेडियमों को खाली देखते हैं तो ऐसे में मुझे लगता है खचाखच भरा स्टेडियम और वहां का माहौल खेल के लिए बेहतर होगा.’’

आपको याद होगा कि भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय टेस्ट श्रृंखला आखिरी बार 2007 में खेली गई थी. इसके बाद उनका सामना आईसीसी या एशियाई क्रिकेट परिषद के टूर्नामेंट में ही हुआ है. पाकिस्तान को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के अगले चक्र में 2023 में एमसीजी पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच खेलना है.

फॉक्स को उम्मीद है कि तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला के इस मैच में भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 विश्व कप के मैच की तरह ही स्टेडियम खचाखच भरा होगा. उन्होंने कहा,‘‘ जिस तरह का माहौल भारत और पाकिस्तान के उस मैच में था, मैंने वैसा माहौल एमसीजी में पहले कभी नहीं देखा था. प्रत्येक गेंद के बाद शोर उठना अभूतपूर्व था. लोगों ने अपने परिवार और बच्चों के साथ इसका पूरा लुत्फ उठाया था.’’

ABOUT THE AUTHOR

...view details