हैदराबाद:क्रिकेट का यह ब्लॉक बस्टर मुकाबला हर आईसीसी इवेंट की शान होता है. इस टी-20 वर्ल्ड में भारत और पाकिस्तान की टीमें आज शाम 7:30 बजे से आमने-सामने होंगी. टी-20 फॉर्मेट में पूरे 2,045 दिनों के बाद यानी पांच साल, सात महीने और पांच दिनों के बाद दोनों के बीच महामुकाबले की घड़ी आ गई.
भारत के पास है पाकिस्तान को वनडे और टी-20 वर्ल्ड कप मिलाकर लगातार 13वीं बार हराने का मौका. वहीं, पाकिस्तान के पास है, दुनिया के सबसे बड़े टूर्नामेंट में भारत पर पहली जीत हासिल करने का मौका. यह मौका कौन लपकेगा, इसका जवाब तो मैच होने पर मिलेगा.
यह भी पढ़ें:Ind vs Pak T-20: इतिहास गवाह है...जब-जब भिड़ा, तब-तब पिटा
टीम इंडिया अपने विजय अभियान जारी रखने के लिए उतरेगी. आईसीसी के वनडे और टी-20 वर्ल्ड कप की बात करें, तो भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सभी 12 मैचों में जीत हासिल की है. टी-20 वर्ल्ड कप के साल 2007 में शुरू होने के बाद भारतीय टीम ने पाकिस्तान को पांचों मैच में शिकस्त दी है.
भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप में सभी मैच महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई में जीते, जो मेंटर (मार्गदर्शक) के तौर पर कप्तान विराट कोहली का साथ देने के लिए टीम के साथ मौजूद हैं. धोनी की मौजूदगी ही बाबर आजम और उनके साथियों की सिरदर्द बढ़ाने के लिए काफी है.