दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IND vs PAK : 'कोहली दोबारा वैसा शॉट नहीं लगा सकते', टी20 विश्व कप 2022 में पड़े छक्के पर रऊफ ने दिया रिएक्शन

टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में भारत और पाकिस्तान मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) ने पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ (Haris Rauf) के 19वें ओवर में दो छक्के जड़े थे जिसपर रऊफ ने रिएक्शन दिया है.

India vs Pakistan  T20 World Cup 2022  IND vs PAK  Virat Kohli  Haris Rauf  टी20 वर्ल्ड कप 2022  भारत बनाम पाकिस्तान  विराट कोहली  हारिस रऊफ
India vs Pakistan

By

Published : Jan 9, 2023, 1:59 PM IST

Updated : Jan 9, 2023, 2:34 PM IST

नई दिल्ली :ऑस्ट्रेलिया में हुए टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में टीम इंडिया का सफर सेमीफाइनल में थम गया था. इंग्लैंड ने उसे 10 विकेट से हराया था. इस मैच से पहले तक पूरे टूर्नामेंट में भारतीय क्रिकेट टीम ने अच्छा खेल दिखाया था.

इसकी शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच से ही हो गई थी. इस मैच में जिस तरह भारत ने रोमांचक जीत दर्ज की, कोई भी क्रिकेट फैन शायद ही कभी उसे भूलेगा. खासतौर पर विराट कोहली की 53 गेंद में खेली गई नाबाद 82 रन की पारी. कोहली ने खुद इसे अपने टी20 की बेस्ट पारी करार दिया था.

कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ अकेले के दम पर जीत दिलाई थी और पाक तेज गेंदबाज हारिस रऊफ (Haris Rauf) को 19वें ओवर में 2 छक्के लगाकर मैच अपने पाले में कर लिया था. कोहली ने अपनी इस पारी में रऊफ को 19वें ओवर में एक स्ट्रेट छक्का जड़ा था, जिसे क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने अभूतपूर्व और अविश्वसनीय करार दिया था. इस छक्के ने हर किसी को हैरान कर दिया था.

अब रऊफ ने खुद इस छक्के पर रिएक्शन दिया है. रऊफ ने पाकिस्तान के शो ‘हसना मना है’ पर कोहली की पारी पर चर्चा की. रऊफ ने कहा, मुझे नहीं लगता है कि वो (कोहली) दोबारा इस तरह का शॉट लगा सकते हैं. इस तरह के शॉट काफी मुश्किल होते हैं. आप उन्हें बार-बार नहीं लगा सकते हैं. उनकी टाइमिंग काफी परफेक्ट थी और वो गेंद छक्के के लिए चली गई थी.

यह भी पढ़ें :India vs Sri Lanka : टी20 सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया के हौंसले बुलंद, वनडे सीरीज में फिर दिखेगा दम

दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप 2022 के पहले ही मैच में भारत और पाकिस्तान की टीम आमने-सामने थीं. इस मुकाबले में भारत बेहद मुश्किल में नजर आ रही थी, लेकिन कोहली ने 83 रनों की तूफानी पारी खेलकर भारत को एक रोमांचक जीत दिलाई थी.

Last Updated : Jan 9, 2023, 2:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details