पल्लेकेले :भारतीय क्रिकेट टीम के अंतिम 11 खिलाड़ियों का सिलेक्शन काफी कठिन दिखाई दे रहा है, क्योंकि टीम में कई सारे खिलाड़ी विकल्प के रूप में मौजूद हैं. हालांकि पाकिस्तान ने अपने एकादश को एक दिन पहले घोषित करके भारत पर दबाव बनाने की कोशिश की है, लेकिन टीम इंडिया जल्दीबाजी में नहीं है. क्योंकि कप्तान रोहित शर्मा सुबह बरसात व मौसम का मिजाज परखने के बाद टॉस के पहले ही अपनी प्लेइंग इलेवन घोषित करेंगे.
भारतीय टीम में बल्लेबाजों और ऑलराउंडर को बल्लेबाजी के क्रम को लेकर थोड़ी दुविधा है, क्योंकि टॉप ऑर्डर के 4 बल्लेबाजों के बाद कौन कहां खेलेगा यह फिक्स नहीं हो पा रहा है. वहीं तेज गेंदबाजी की कांबिनेशन में बुमराह के जोड़ीदार के रूप में सिराज या शमी में से किसी एक को लेने में कंफ्यूजन है. इसके अलावा शार्दुल ठाकुर व प्रसिद्ध कृष्णा में से किसी को आजमाने की कोशिश की जा सकती है. ऐसा माना जा रहा है कि यदि भारत अपने बल्लेबाजी लाइनअप को लंबा करना चाहेगा तो प्लेइंग इलेवन में शार्दुल ठाकुर को जगह मिल सकती है. इसीलिए युवाओं को टीम इंडिया की जीत का भरोसा है.
ऐसा होगा बैटिंग ऑर्डर
भारतीय टीम में कप्तान रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल के साथ पारी शुरू करेंगे और तीसरे स्थान पर विराट कोहली तथा चौथे स्थान पर श्रेयस अय्यर का खेलना लगभग तय है. वहीं पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के हिसाब से विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन उतर सकते हैं, जबकि ऑलराउंडर खिलाड़ी के रूप में हार्दिक पांड्या और रविंद्र जडेजा छठवें और सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आएंगे. अगर टॉप के बल्लेबाज फेल हुए तो ईशान किशन व हार्दिक पांड्या का क्रम बदला भी जा सकता है.
अगर शार्दुल ठाकुर को मौका मिलेगा तो वह तीसरे ऑलराउंडर व आठवें बल्लेबाज होंगे. यदि अनुभव के आधार पर स्विंग के लिए मोहम्मद शमी को प्लेयिंग इलेवन में सेलेक्ट किया जाता है तो वह आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे. इसके बाद गेंदबाजों का सिलसिला चालू होगा.