दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

India vs Pakistan : इसलिए मैच के थोड़ी देर पहले अपनी टीम घोषित करेंगे रोहित, जानिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन - मैच पर बारिश का खतरा

India vs Pakistan Playing XI Before Match Asia Cup 2023 : भारतीय क्रिकेट टीम का बैटिंग ऑर्डर ऐसा हो सकता है, केवल एक ऑलराउंडर व गेंदबाज के सेलेक्शन को लेकर टीम दुविधा में हो सकती है....

India vs Pakistan Playing XI Before Match Asia Cup 2023
रोहित शर्मा और बाबर आजम

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 2, 2023, 12:22 PM IST

Updated : Sep 2, 2023, 3:47 PM IST

पल्लेकेले :भारतीय क्रिकेट टीम के अंतिम 11 खिलाड़ियों का सिलेक्शन काफी कठिन दिखाई दे रहा है, क्योंकि टीम में कई सारे खिलाड़ी विकल्प के रूप में मौजूद हैं. हालांकि पाकिस्तान ने अपने एकादश को एक दिन पहले घोषित करके भारत पर दबाव बनाने की कोशिश की है, लेकिन टीम इंडिया जल्दीबाजी में नहीं है. क्योंकि कप्तान रोहित शर्मा सुबह बरसात व मौसम का मिजाज परखने के बाद टॉस के पहले ही अपनी प्लेइंग इलेवन घोषित करेंगे.

भारतीय टीम में बल्लेबाजों और ऑलराउंडर को बल्लेबाजी के क्रम को लेकर थोड़ी दुविधा है, क्योंकि टॉप ऑर्डर के 4 बल्लेबाजों के बाद कौन कहां खेलेगा यह फिक्स नहीं हो पा रहा है. वहीं तेज गेंदबाजी की कांबिनेशन में बुमराह के जोड़ीदार के रूप में सिराज या शमी में से किसी एक को लेने में कंफ्यूजन है. इसके अलावा शार्दुल ठाकुर व प्रसिद्ध कृष्णा में से किसी को आजमाने की कोशिश की जा सकती है. ऐसा माना जा रहा है कि यदि भारत अपने बल्लेबाजी लाइनअप को लंबा करना चाहेगा तो प्लेइंग इलेवन में शार्दुल ठाकुर को जगह मिल सकती है. इसीलिए युवाओं को टीम इंडिया की जीत का भरोसा है.

भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी

ऐसा होगा बैटिंग ऑर्डर
भारतीय टीम में कप्तान रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल के साथ पारी शुरू करेंगे और तीसरे स्थान पर विराट कोहली तथा चौथे स्थान पर श्रेयस अय्यर का खेलना लगभग तय है. वहीं पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के हिसाब से विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन उतर सकते हैं, जबकि ऑलराउंडर खिलाड़ी के रूप में हार्दिक पांड्या और रविंद्र जडेजा छठवें और सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आएंगे. अगर टॉप के बल्लेबाज फेल हुए तो ईशान किशन व हार्दिक पांड्या का क्रम बदला भी जा सकता है.

अगर शार्दुल ठाकुर को मौका मिलेगा तो वह तीसरे ऑलराउंडर व आठवें बल्लेबाज होंगे. यदि अनुभव के आधार पर स्विंग के लिए मोहम्मद शमी को प्लेयिंग इलेवन में सेलेक्ट किया जाता है तो वह आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे. इसके बाद गेंदबाजों का सिलसिला चालू होगा.

इन तीन गेंदबाजों का स्थान पक्का
टीम प्रबंधन कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह को प्लेइंग इलेवन में बनाए रखेगा. शार्दुल, शमी व प्रसिद्ध कृष्णा में से किसी एक को मौका मिलेगा. इस तरह से 4 गेंदबाजों व 2 ऑल राउंडर्स के साथ टीम इंडिया का उतरना तय है. पांचवें और छठें गेंदबाज के रूप में हार्दिक पांड्या और रविंद्र जडेजा आपस में ओवर शेयर कर सकते हैं. अगर स्पिन गेंदबाज चमके तो रविंद्र जडेजा अपना कोटा पूरा करेंगे वरना हार्दिक पांड्या के साथ 10 ओवर का कोटा साझा किया जा सकता है.

प्रैक्टिस सेशन में कोहली व पाकिस्तान के गेंदबाज हारिस रऊफ की मुलाकत का वीडियो भी वायरल हो रहा है...

संबंधित खबरें..

भारत की संभावित टीम :1रोहित शर्मा (कप्तान), 2 शुबमन गिल, 3 विराट कोहली, 4 श्रेयस अय्यर, 5 ईशान किशन (विकेटकीपर), 6 हार्दिक पंड्या, 7 रवींद्र जड़ेजा, 8 शार्दुल ठाकुर/मोहम्मद शमी, 9 कुलदीप यादव, 10 मोहम्मद सिराज, 11 जसप्रीत बुमराह

पाकिस्तान की टीम :1 फखर जमां, 2 इमाम-उल-हक, 3 बाबर आजम (कप्तान), 4 मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), 5 आगा सलमान, 6 इफ्तिखार अहमद, 7 शादाब खान, 8 मोहम्मद नवाज, 9 शाहीन शाह अफरीदी, 10 नसीम शाह, 11 हारिस रऊफ

Last Updated : Sep 2, 2023, 3:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details