पल्लेकेले : पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने भारत के खिलाफ एशिया कप के दूसरे मैच में भी अपनी शानदार गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान को थोड़ी सी बढ़त दिला दी है. पहले 10 ओवरों के दौरान शाहीन शाह अफरीदी ने भारत के दो दिग्गज बल्लेबाजों को पवेलियन भेज कर भारतीय टीम को करारा झटका दिया, जबकि तीसरे बल्लेबाज को हारिस रऊफ ने आउट करके पॉवर प्ले में तीसरा झटका दिया था.
इस तरह से देखा जाए तो पाकिस्तानी टीम की पहली योजना पॉवर प्ले में भारत के सलामी बल्लेबाजों को आउट करने की सफल दिखाई दी और पहले 10 ओवरों में भारतीय क्रिकेट टीम 3 विकेट खोकर केवल 48 रन बना पाई. इस दौरान भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा 22 गेंदों में 11 रन बनाकर, विराट कोहली 7 गेंदों में 4 रन बनाकर और श्रेयस अय्यर 9 गेंदों में 14 रन बनाकर पैवेलियन लौट गए.