नई दिल्ली :एशिया कप में भारत ने 49 एकदिवसीय मैच खेले हैं और उनमें से 31 मैचों में टीम इंडिया विजयी रही है. एशिया कप खेलने वाली टीमों में देखा जाए तो केवल श्रीलंका ही एक ऐसा देश है, जिसने भारत से अधिक मैच खेले हैं और 34 मैचों में जीत हासिल की है. श्रीलंका ने एशिया कप में कुल 50 मैच खेले हैं. जबकि पाकिस्तान ने 45 मैच खेलकर 26 मैच ही जीत सका है. एशिया कप में भारत का पाकिस्तान से कुल 17 बार आमना-सामना हुआ है, जिसमें भारत ने 17 मैचों को खेलकर 9 मैच जीते हैं और पाकिस्तान को केवल 6 मैचों में जीत मिल पायी है.
यहां पाकिस्तान रहा भारी
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप के आंकड़े भले ही भारतीय टीम के पक्ष में हों, लेकिन अगर दोनों देशों के बीच खेले गए वनडे मैंचों के परिणाम को देखेंगे तो पता चलेगा कि पाकिस्तान की टीम भारत से काफी आगे रही है. दोनों देशों के बीच एकदिवसीय मैचों में हर जगह पाकिस्तानी टीम भारी दिखी है. दोनों देशों के बीच अब तक कुल 132 एक दिवसीय मैच खेले गए हैं, जिसमें पाकिस्तान ने 73 और भारतीय टीम में केवल 55 मैच जीते हैं.
भारत और पाकिस्तान के बीच वनडे मैचों के आंकड़े की बात करें तो दोनों टीमों ने अलग अलग स्थानों पर अब तक कुल 132 एक दिवसीय मैच खेले गए हैं, जिसमें पाकिस्तान ने 73 मैचों में जीत हासिल की है और भारतीय टीम में केवल 55 मैच जीत सकी है. वहीं 4 मैचों में कोई नतीजा नहीं निकल पाया है.