दुबई:सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान के अर्धशतक और मोहम्मद नवाज के साथ उनकी अर्धशतकीय साझेदारी से पाकिस्तान ने एशिया कप टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के सुपर चार चरण के रोमांचक मुकाबले में रविवार को भारत को पांच विकेट से हरा दिया. भारत के 182 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने रिजवान (51 गेंद में 71 रन, छह चौके और दो छक्के) और करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलने वाले नवाज (20 गेंद में 42 रन, छह चौके, दो छक्के) के बीच तीसरे विकेट की 73 रन की साझेदारी से एक गेंद शेष रहते पांच विकेट पर 182 रन बनाकर जीत दर्ज की. रिजवान और नवाज के आउट होने के बाद आसिफ अली (16) और खुशदिल शाह (नाबाद 14) ने टीम की जीत सुनिश्चित की. इसी के साथ पाक ने ग्रुप राउंड में मिली हार का बदला भी ले लिया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारत ने 182 रनों का लक्ष्य पाक को दिया था.
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. भारत ने 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाया और पाकिस्तान को 182 रन का लक्ष्य दिया है. 17 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 148/4 .
पाकिस्तान को तीसरा झटका लगा. भुवनेश्वर कुमार ने मोहम्मद नवाज को दीपक हुड्डा के हाथों कैच कराया. मोहम्मद नवाज ने 20 गेंदों में 42 रन की पारी खेली.
10 ओवर: रिजवान-नवाज क्रीज पर
10 ओवर के बाद पाकिस्तान दो विकेट के नुकसान पर 76 रन बना बनाये. पाकिस्तान को दूसरा झटका लगा. युजवेंद्र चहल ने फखर जमान को विराट कोहली के हाथों कैच कराया. फखर जमान ने 18 गेंदों में 15 रन की पारी खेली.
पांच ओवर: रिजवान-जमान क्रीज पर
पांच ओवर के बाद पाकिस्तान एक विकेट के नुकसान पर 54 रन बना लिया है. फिलहाल मोहम्मद रिजवान 17 रन और फखर जमान 5 रन बनाकर क्रीज पर हैं. चौथे ओवर में 22 पर पाकिस्तान को पहला झटका लगा.
पाकिस्तान को पहला झटका लगा. रवि बिश्नोई ने बाबर आजम को रोहित शर्मा के हाथों कैच कराया. बाबर आजम ने 10 गेंदों में 14 रन की पारी खेली.
भारत के लिए विराट कोहली ने सबसे ज्यादा रन बनाया, उन्होंने 44 गेंद में 60 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली. इस दौरान कोहली ने चार चौके और एक छक्का लगाया. यह उनका लगातार दूसरा और T20 क्रिकेट में 32वां अर्धशतक है. पाकिस्तान के तरफ से शादाब खान ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिया.
भारत को छठा झटका लगा. नसीम शाह ने दीपक हुड्डा को मोहम्मद नवाज के हाथों कैच कराया. दीपक हुड्डा ने 14 गेंदों में 16 रन की पारी खेली. विराट कोहली ने 36 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. यह उनका लगातार दूसरा और T20 क्रिकेट में 32वां अर्धशतक है.
15 ओवर: 10 से 15 ओवर के बीच में भारत ने दो विकेट गंवाया
15 ओवर के बाद भारत पांच विकेट के नुकसान पर 135 रन बना लिया है. फिलहाल विराट कोहली 40 रन और दीपक हुड्डा 0 रन बनाकर क्रीज पर हैं. 10 ओवर से 15 ओवर के बीच में भारत ने दो विकेट गंवाया. 14वें ओवर में 126 पर भारत को चौथा झटका लगा. 15वें ओवर में 131 पर भारत को पांचवां झटका लगा.