नई दिल्ली : एशिया कप का 16वां संस्करण खेला जा रहा है. भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप की कुल 14 संस्करणों में भाग लिया है. इनमें से 12 वनडे फॉर्मेट में खेले गए संस्करण और दो T20 फॉर्मेट में से खेले गए संस्करण शामिल हैं. भारतीय टीम एशिया कप जीतने वाली सबसे अधिक सफल टीम मानी जाती है. उसने 1984 से लेकर 2018 तक एशिया कप के 6 वनडे खिताब अपनी झोली में डाले हैं. वहीं एक खिताब उसने T20 मुकाबले का भी जीता है. इस तरह से भारतीय क्रिकेट टीम ने कुल 7 एशिया कप जीते हैं. भारतीय टीम का अबकी बार एशिया कप में पहला मुकाबला दो बार एशिया कप की विजेता रही पाकिस्तान क्रिकेट टीम से 2 सितंबर को श्रीलंका में होने जा रहा है.
भारत व पाकिस्तान के बीच होने वाले ओवर ऑल मैचों में पाकिस्तान का पलड़ा भारी रहा हो, लेकिन एशिया कप के आयोजन में भारत पाकिस्तान पर भारी रहा है. इसीलिए क्रिकेट के फैन एकबार फिर से भारतीय क्रिकेट टीम को मजबूत बता रहे हैं. लेकिन दोनों टीमों के बीच मुकाबला काफी कांटे का होने वाला है, क्योंकि दोनों टीम में विश्व कप की तैयारी के मद्देनजर इस मुकाबले को देख रही हैं और इस मुकाबले के रिजल्ट से एशिया कप के चैंपियन और विश्व कप के चैंपियन की भी अटकलें लगाई जाने लगेंगी.
एशिया कप जब-जब वनडे फॉर्मेट में खेला गया है. तब तक भारतीय टीम का पलड़ा भारी रहा है. अब तक खेले गए कुल 13 मुकाबले में भारतीय टीम ने 7 मुकाबले जीते हैं, जबकि पाकिस्तान ने 5 मैचों में जीत हासिल की है. वहीं एक मुकाबला बेनतीजा रहा है.
आंकड़ों में देखा जाए तो 1984 में शारजाह में खेला गया पहला मुकाबला भारतीय क्रिकेट टीम ने 54 रनों से जीता था. इसके बाद 1988 में ढाका में हुआ दूसरा मुकाबला भी भारत में 4 विकेट से जीता था. 1995 में शारजाह में हुए अगले मैच में पाकिस्तान को 97 रनों से भारी जीत मिली थी, जबकि 1997 में कोलंबो में खेला गया मैच बेनतीजा रहा था.
इसके अलावा 2000 में ढाका में खेले गए मैच में पाकिस्तान को एक बार फिर 44 रनों से जीत हासिल हुई. फिर 2004 में कोलंबो में खेले गए मैच में पाकिस्तान 59 रनों से जीतने में सफल रहा. इसके बाद 2008 में खेले गए दो मुकाबले में एक-एक मैच दोनों टीमों ने जीते. कराची में खेले गए पहले मैच में भारत ने 6 विकेट से जीत हासिल की तो पाकिस्तान ने दूसरे मैच में 8 विकेट से जीत हासिल करके हिसाब चुकता कर लिया.