पल्लेकेले :एशिया कप में आज श्रीलंका के पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला जाने वाला है, लेकिन इस मैच पर बारिश की तलवार लटकी है. लेकिन मैच रद्द होने की संभावना केवल 10 प्रतिशत है. भारत और पाकिस्तान के मैच के पहले सुबह के मौसम अपडेट देखा जाए तो पता चलता है कि ताजा सेटेलाइट इमेज दक्षिण श्रीलंका में भारी बारिश का संकेत दे रही है. हालांकि कैंडी के पल्लेकेले स्टेडियम में आंशिक रूप से बादल छाए हुए हैं और अभी तक बारिश नहीं हुई है.
इसीलिए मौसम के बारे में पूर्वानुमान है कि जैसे-जैसे दिन चढ़ेगा और गर्मी बढ़ेगी, वैसे-वैसे दोपहर में 12 से 4 बजे के दौरान क्षेत्र में बारिश शुरू हो सकती है. वैसे इस मैच में दोपहर बाद ढाई बजे टॉस होना है और मैच 3 बजे से स्टार्ट होना है. इसलिए ऐसी संभावना है कि मैच थोड़ी देर के लिए बाधित हो जाए. लेकिन शाम 5 बजे के बाद बारिश की संभावना काफी कम हो जाएगी.
मौसम के जानकारों की मानें तो यदि मैच के दौरान हल्की फुल्की कोई बौछार होगी तो वह अल्पकालिक होगी और दिन ढ़लने के बाद कम हो जाएगी. पिछले 2 दिनों के मौसम के हाल को देखने से बारिश की संभावना क्षीण होती दिख रही है. यह भारत व पाकिस्तान के सपोर्टर्स के लिए अच्छी खबर है.