नई दिल्ली : आईसीसी मेन्स वनडे वर्ल्डकप 2023 भारत की मेजबानी में खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट की शुरुआत 5 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम से होगी. इस मैदान टूर्नामेंट का पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. वर्ल्डकप 2023 में भारत अपने अभियान का आगाज 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में करेगा. शेड्यूल जारी होने के बाद भारत में क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें अब भारत और पाकिस्तान के मुकाबले पर हैं. फैंस यह जानने के लिए काफी एक्साइटेड हैं कि भारत और पाकिस्तान किस दिन भिड़ेंगे.
इस विश्वकप में भारत लीग राउंड में कुल 9 मैच खेलेगा. इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम का आगाज 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में होगा. भारत का दूसरा मैच 11 अक्टूबर को अफगानिस्तान से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. तीसरा मैच 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा. 19 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ पुणे के मैदान में टीम इंडिया अपना चौथा मैच खेलेगी. भारत बनाम न्यूजीलैंड 22 अक्टूबर को पांचवा मैच धर्मशाला के मैदान में होगा. लखनऊ में भारत का छठा मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ 29 अक्टूबर को होगा. 2 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत क्वालीफायर 2 का मुकाबला खेलेगा. इसके अलावा 5 नवंबर को भारत साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता में खेलेगा. 11 नवंबर को भारत क्वालीफायर वन का मुकाबला बेंगलुरू में खेलेगा.