अहमदाबाद :क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का आज सबसे बड़ा मुकाबला खेला जाना है. भारत का मुकाबला आज चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से है. इस मैच के शुरू होने में अब मात्र चंद घंटे का समय बचा है. दोनों टीमों के बीच 1,32,000 की क्षमता वाले नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में दोपहर 2 बजे से बहु-प्रतिक्षित मैच खेला जाएगा. दोनों टीमों के खिलाड़ियों पर इस मैच का सबसे ज्यादा दबाव रहता है. मैच में जीत उसी टीम की होगी, जो दबाव को बेहतर छंग से झेल पायेगी. भारत को प्लेइंग-11 तय करने के लिए कड़ी माथापच्ची करनी पड़ेगी.
शुभमन गिल का खेलना लगभग तय
वर्ल्ड कप 2023 के अब तक के मैचों से बाहर रहे भारत के दाएं हाथ के धाकड़ ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल का पाकिस्तान के खिलाफ खेलना लगभग तय माना जा रहा है. डेंगू के कारण ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के खिलाफ मैचों से बाहर रहे गिल स्वस्थ हो गए हैं और पिछले दो दिनों से वो अहमदाबाद में हैं और बाकि खिलाड़ियों के साथ अभ्यास-सत्र में हिस्सा ले रहे हैं. गिल नेट्स पर भी बल्लेबाजी करते हुए जमकर पसीना बहा रहे हैं. गिल की वापसी से जाहिर तौर पर टीम इंडिया को मजबूती मिलेगी. नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गिल का बल्ला भी खूब चलता है.