दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IND vs PAK : भारत के लिए प्लेइंग-11 तय करना आसान नहीं, शुभमन गिल का खेलना लगभग तय, ईशान-श्रेयस में से कौन होगा बाहर? - राहुल द्रविड़

पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबले में टीम इंडिया के धाकड़ ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल का खेलना लगभग तय माना जा रहा है. गिल की वापसी से भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ को प्लेइंग-11 चुनने के लिए खासी माथापच्ची करनी होगी.

india vs pakistan
भारत बनाम पाकिस्तान

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 14, 2023, 12:21 PM IST

अहमदाबाद :क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का आज सबसे बड़ा मुकाबला खेला जाना है. भारत का मुकाबला आज चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से है. इस मैच के शुरू होने में अब मात्र चंद घंटे का समय बचा है. दोनों टीमों के बीच 1,32,000 की क्षमता वाले नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में दोपहर 2 बजे से बहु-प्रतिक्षित मैच खेला जाएगा. दोनों टीमों के खिलाड़ियों पर इस मैच का सबसे ज्यादा दबाव रहता है. मैच में जीत उसी टीम की होगी, जो दबाव को बेहतर छंग से झेल पायेगी. भारत को प्लेइंग-11 तय करने के लिए कड़ी माथापच्ची करनी पड़ेगी.

शुभमन गिल का खेलना लगभग तय
वर्ल्ड कप 2023 के अब तक के मैचों से बाहर रहे भारत के दाएं हाथ के धाकड़ ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल का पाकिस्तान के खिलाफ खेलना लगभग तय माना जा रहा है. डेंगू के कारण ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के खिलाफ मैचों से बाहर रहे गिल स्वस्थ हो गए हैं और पिछले दो दिनों से वो अहमदाबाद में हैं और बाकि खिलाड़ियों के साथ अभ्यास-सत्र में हिस्सा ले रहे हैं. गिल नेट्स पर भी बल्लेबाजी करते हुए जमकर पसीना बहा रहे हैं. गिल की वापसी से जाहिर तौर पर टीम इंडिया को मजबूती मिलेगी. नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गिल का बल्ला भी खूब चलता है.

ईशान-श्रेयस में से कौन होगा बाहर
पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबले में शुभमन गिल की टीम इंडिया में वापसी से प्लेइंग-11 से ईशान किशन और श्रेयस अय्यर में से किसी एक की छुट्टी होनी तय है. गिल की गैरमौजूदगी में ईशान किशन ने पिछले दो मैचों में कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग की थी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में वो शून्य पर आउट हुए थे और अफगानिस्तान के खिलाफ उन्होंने 47 रन बनाए थे. वहीं, श्रेयस अय्यर का पिछले दो मैचों में स्कोर शून्य और नाबाद 25 रन रहा है. ऐसे में अब ये देखना दिलचस्प होगा कि दोनों में किसे प्लेइंग-11 में जगह मिलती है. केएल राहुल विकेटकीपर-बल्लेबाज की भूमिका में ही नजर आयेंगे.

ये भी पढ़ें :-

ABOUT THE AUTHOR

...view details