कोलंबो : भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप सुपर-4 मैच अब रिज़र्व डे पर सोमवार यानि आज खेला जाएगा. भारत की पारी के 24.1 ओवर पूरे होते ही मैदान पर बारिश ने दस्तक दे दी. इसके बाद कई बार बारिश रुकी और फिर दोबारा से शुरू हो गई. अंपायर्स ने रात 8:45 बजे खेल को रद्द करने का फैसला किया. मैच अब सोमवार को दोपहर 3 बजे से शुरू होगा. भारत ने 24.1 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 147 रन बना लिए हैं. विराट कोहली और केएल राहुल नाबाद हैं.
क्या आज दोबारा शुरू होगा मैच?
जी नहीं, आज रिज़र्व डे पर मैच दोबारा से शुरू नहीं होगा. बल्कि भारत की पारी के 24.1 ओवर के आगे से शुरू होगा. मैच के ओवर कट-ऑफ नहीं किए गए हैं. ऐसे में आज पूरे 50-50 ओवर का मैच खेला जाएगा. विराट कोहली और केएल राहुल भारत की पारी को 24.1 ओवर से आगे बढ़ायेंगे.
रिज़र्व डे पर मैच रद्द होने पर क्या होगा?
भारत और पाकिस्तान के बीच रिज़र्व डे पर खेले जाने वाला मैच अगर आज भी रद्द हो जाता है तो ऐसे स्थिति में दोनों टीमों को 1-1 अंक दिया जाएगा. जिसका कहीं ना कहीं भारत को नुकसान होगा. बारिश की स्थिति में सोमवार को मैच का नतीजा निकालने के लिए पाकिस्तान को कम से कम 20 ओवर की पारी खेलने को मिलेगी. 20 ओवर का मैच होने पर पाकिस्तान को 181 रनों का लक्ष्य दिया जाएगा.