दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IND vs PAK Asia Cup Super 4 : कोहली-राहुल ने जड़े नाबाद शतक, भारत ने पाकिस्तान को दिया 357 रनों का लक्ष्य - रोहित शर्मा

भारत ने एशिया कप सुपर-4 मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान को 357 रनों का एक विशाल लक्ष्य दिया है. भारत की ओर से स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और केएल राहुल ने नाबाद शानदार शतक जड़े.

virat kohli and KL rahul
विराट कोहली और केएल राहुल

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 11, 2023, 7:46 PM IST

Updated : Sep 11, 2023, 9:59 PM IST

कोलंबो : केएल राहुल (नाबाद 111 रन) और विराट कोहली (नाबाद 122 रन) की शानदार शतकीय पारियों की बदौलत भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप के सुपर-4 मुकाबले में सोमवार को दो विकेट के नुकसान पर 356 रन का मजबूत स्कोर बना लिया.

एशिया कप में भारत-पाकिस्तान सुपर-4 मुकाबला रिजर्व-डे पर खेला जा रहा है. टॉस हारकर भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दो विकेट के नुकसान पर 356 रन बनाए. सोमवार को बारिश के कारण मैच रिडर्व डे पर भी देरी से शुरू हुआ. भारतीय पारी 24.1 ओवर से शुरू हुई. सबसे खास बात यह रही कि इस पूरे मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों ने पाकिस्तान की खतरनाक गेंदबाजी की धज्जियां उड़ाई.

पाकिस्तान के खिलाफ जो काम कप्तान रोहित शर्मा और युवा बल्लेबाज शुभमन गिल की जोड़ी ने शुरू किया था उसे खत्म विराट कोहली और केएल राहुल ने धमाकेदार अंदाज में किया. टीम इंडिया के टॉप-4 बल्लेबाजों ने शानदार पारियां खेली हैं.

केएल राहुल (111 रन) और विराट कोहली (122 रन) के दम पर भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 357 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा है. केएल राहुल के लिए एक शानदार कमबैक रहा जहां उन्होंने अपनी छठी सेंचुरी लगाई. वहीं कोहली ने 47वां वनडे शतक जड़ा, साथ ही वे सबसे तेज 13 हजार रन बनाने वाले क्रिकेटर भी बने हैं. इससे पहले, कल कप्तान रोहित शर्मा 56 और शुभमन गिल 58 रन बनाकर आउट हुए थे.

राहुल और विराट के बीच तीसरे विकेट के लिए 233 रन की अविजित साझेदारी हुई जो वनडे एशिया कप का नया रिकॉर्ड है. पाकिस्तान की तरफ से शाहीन शाह अफरीदी ने 79 रन और शादाब खान ने 71 रन देकर एक-एक विकेट लिया.

ये खबरें भी पढ़ें :-

(इनपुट: आईएएनएस)

Last Updated : Sep 11, 2023, 9:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details