भारत ने एशिया कप सुपर 4 मैच में पाकिस्तान को 228 रनों से करारी शिकस्त दी. इस तरह भारत ने वनडे क्रिकेट में पाकिस्तान के खिलाफ रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत दर्ज हासिल की. भारत द्वारा दिए गए 357 रन के लक्ष्य के जवाब में पाकिस्तान ने 32 ओवर में 128 रन पर ऑलऑउट हो गई. भारत की ओर से स्टार स्पिनर कुलदीप यादव ने शानदार 5 विकेट झटके. इससे पहले बारिश के कारण रिज़र्व डे में गए एशिया कप सुपर-4 मैच में भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली और केएल राहुल के शानदार नाबाद शतकों और रोहित-शुभमन की शानदार अर्धशतकीय पारियों की बदौलत निर्धारित 50 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 356 रनों का एक विशाल स्कोर बनाया. भारतीय बल्लेबाजों ने मजबूत माने जाने वाले पाकिस्तान के बॉलिंग अटैक की धज्जियां बिखेर दी. भारत के बल्लेबाज मैच के शुरू से ही पाकिस्तानी गेंदबाजों पर हावी रहे. रोहित शर्मा (56) और शुभमन गिल (58) ने 121 रनों की साझेदारी कर भारत को बेहतरीन शुरुआत दिलाई. इसके बाद विराट कोहली (नाबाद 122 रन) और केएल राहुल (नाबाद 111 रन) ने 194 गेंद में 233 रनों की साझेदारी कर भारत का स्कोर 356 रन तक पहुंचा दिया. पाकिस्तान के गेंदबाजों की भारतीय बल्लेबाजों ने लाइन लेंथ ही बिगाड़कर रख दी.
IND vs PAK Asia Cup Super 4 : भारत ने पाकिस्तान को 228 रनों से रौंदकर दर्ज की सबसे बड़ी जीत, कुलदीप ने झटके 5 विकेट
Published : Sep 11, 2023, 3:15 PM IST
|Updated : Sep 11, 2023, 11:10 PM IST
22:55 September 11
Ind vs Pak Live Updates : भारत ने पाकिस्तान को 228 रनों से रौंदा, दर्ज की वनडे की सबसे बड़ी जीत
22:36 September 11
Ind vs Pak Live Updates : 28वें ओवर में पाकिस्तान का छठा विकेट गिरा
भारत के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव ने पाकिस्तान को एक और झटका देते हुए अपने 3 विकेट पूरे किए. कुलदीप ने 28वें ओवर की चौथी गेंद पर शादाब खान को 6 रन के निजी स्कोर पर शार्दुल ठाकुर के हाथों कैच आउट कराया. 28 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर (111/6)
22:24 September 11
Ind vs Pak Live Updates : 24वें ओवर में पाकिस्तान को लगा 5वां झटका
भारत के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने 24वें ओवर की आखिरी गेंद पर आगा सलमान को 23 रन के निजी स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट किया. 24 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर (96/5)
21:59 September 11
Ind vs Pak Live Updates : 20वें ओवर में पाकिस्तान का चौथा विकेट गिरा
भारत के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव ने 20वें ओवर की दूसरी गेंद पर फखर जमान (27) को क्लिन बोल्ड किया. 20 ओवर की समाप्ति पर पाकिस्तान ने 4 विकेट के नुकसान पर 79 रन बन लिए हैं. आगा सलमान (13) और इफ्तिखार अहमद (1) रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं. पाकिस्तान को मैच जीतने के लिए अब 30 ओवर में 278 रन चाहिए.
21:35 September 11
Ind vs Pak Live Updates : पाकिस्तान को 12वें ओवर में लगा तीसरा झटका
बारिश के बाद खेल शुरू होने पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को गेंद थमाई. ठाकुर ने अपने पहले और पाकिस्तान की पारी के 12वें ओवर की चौथी गेंद पर मोहम्मद रिजवान को 2 रन के निजी स्कोर पर विकेट के पीछे केएल राहुल के हाथों कैच आउट कराया. 12 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर (47/3)
20:09 September 11
Ind vs Pak Live Updates : बारिश के कारण रुका मैच
आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो में एक बार फिर से बारिश ने दस्तक दे दी है. जिसके कारण खेल को रोक दिया गया है. मैदान को कवर्स से ढ़क दिया गया है. पाकिस्तान का स्कोर 11 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 44 रन है.
20:03 September 11
Ind vs Pak Live Updates : 11वें ओवर में पाकिस्तान का दूसरा विकेट गिरा
भारत के तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने 11वें ओवर की चौथी गेंद पर शानदार इनस्विंगर पर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को 10 रन के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया. 11 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर (44/2)
20:01 September 11
Ind vs Pak Live Updates : 10 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर (43/1)
भारत द्वारा दिए गए 357 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा कर रही पाकिस्तान टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही है. 10 ओवर की समाप्ति पर उसका स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर मात्र 43 रन है. फखर जमान (14) और बाबर आजम (10) रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं.
19:32 September 11
Ind vs Pak Live Updates : 5वें ओवर में पाकिस्तान को लगा पहला झटका
भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 5वें ओवर की दूसरी गेंद पर इमाम-उल-हक को 9 रन के निजी स्कोर पर सेकंड स्लिप पर खड़े शुभमन गिल के हाथों कैच आउट कराया. 5 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर (17/1)
19:10 September 11
Ind vs Pak Live Updates : पाकिस्तान की पारी हुई शुरू
पाकिस्तान की ओर से फखर जमान और इमाम-उल-हक की सलामी जोड़ी ओपनिंग करने मैदान पर उतरी. भारत की ओर से पहला ओवर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने फेंका. 1 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर (5/0)
19:03 September 11
Ind vs Pak Live Updates : आर प्रेमदासा स्टेडियम में कभी चेज़ नहीं हुआ है 300+ का स्कोर
आर प्रेमदासा स्टेडियम में कोई भी टीम आजतक 300+ रन का टारगेट सफलतापूर्वक चेज नहीं कर पाई है. 300+ रनों का चेज करते हुए दूसरी पारी में सिर्फ दो बार टीम 300+ रन बना पाई है, इन दोनों मैचों में भी बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को हार का सामना करना पड़ा है.
18:59 September 11
Ind vs Pak Live Updates : भारत ने आर प्रेमदासा पर बनाया चौथा सबसे बड़ा स्कोर
भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में 356 रन का स्कोर बनाया. जो आर प्रेमदासा स्टेडियम पर बनाया गया चौथा सबसे बड़ा स्कोर है. इस स्टेडियम पर सबसे ज्यादा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड भी भारत के नाम है. भारत ने 2017 में श्रीलंका के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए इस मैदान पर 375 रनों का स्कोर बनाया था.
18:40 September 11
Ind vs Pak Live Updates : भारत ने पाकिस्तान को दिया 357 रनों का लक्ष्य
बारिश के कारण रिज़र्व डे में गए एशिया कप सुपर-4 मैच में भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली और केएल राहुल के शानदार नाबाद शतकों और रोहित-शुभमन की शानदार अर्धशतकीय पारियों की बदौलत निर्धारित 50 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 356 रनों का एक विशाल स्कोर बनाया. भारतीय बल्लेबाजों ने मजबूत माने जाने वाले पाकिस्तान के बॉलिंग अटैक की धज्जियां बिखेर दी. भारत के बल्लेबाज मैच के शुरू से ही पाकिस्तानी गेंदबाजों पर हावी रहे. रोहित शर्मा (56) और शुभमन गिल (58) ने 121 रनों की साझेदारी कर भारत को बेहतरीन शुरुआत दिलाई. इसके बाद विराट कोहली (नाबाद 122 रन) और केएल राहुल (नाबाद 111 रन) ने 194 गेंद में 233 रनों की साझेदारी कर भारत का स्कोर 356 रन तक पहुंचा दिया. पाकिस्तान के गेंदबाजों की भारतीय बल्लेबाजों ने लाइन लेंथ ही बिगाड़कर रख दी.
18:26 September 11
Ind vs Pak Live Updates : विराट ने जड़ा 47वां वनडे शतक, वनडे क्रिकेट में 13000 रन भी किए पूरे
भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने वनडे में अपना 47वां शतक पूरा किया. विराट ने 84 गेंद का सामना करते हुए 6 चौके और 2 छक्कों की मदद से शानदार शतक जड़ा. विराट ने वनडे में एक और माइलस्टोन हासिल किया. विराट ने वनडे क्रिकेट में अपने 13000 रन भी पूरे किए. विराट वनडे में सबसे तेज 13000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ा.
18:22 September 11
Ind vs Pak Live Updates : केएल राहुल ने जड़ा छठा वनडे शतक
चोट के बाद वापसी कर रहे भारत के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज ने अपना छठा वनडे शतक जड़ा. राहुल ने अपनी इस शतकीय पारी में 10 चौके और 2 छक्के जड़े.
18:10 September 11
Ind vs Pak Live Updates : 45 ओवर के बाद भारत का स्कोर (300/2)
भारतीय बल्लेबाजों मे पाकिस्तानी बोलरों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया है. 45 ओवर की समाप्ति पर भारत ने 2 विकेट के नुकसान पर 300 रन बना लिए हैं. विराट कोहली (83) और केएल राहुल (95) रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं. दोनों बल्लेबाज तूफानी बल्लेबाजी कर रहे हैं. यहां से भारतीय टीम आसानी से 350+ रन का स्कोर बना सकती है.
17:46 September 11
Ind vs Pak Live Updates : 40 ओवर के बाद भारत का स्कोर (251/2)
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी कर रही भारतीय टीम ने पाकिस्तानी गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए हैं. भारतीय टीम एक बड़े स्कोर की ओर बढ़ रही है. विराट और राहुल शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. भारत ने 40 ओवर की समाप्ति पर 2 विकेट के नुकसान पर रन बना लिए हैं. केएल राहुल (72) और विराट कोहली (57) रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं.
17:43 September 11
Ind vs Pak Live Updates : विराट ने जड़ा 66वां वनडे अर्धशतक
भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने 55 गेंद का सामना करते हुए वनडे में अपना 66वां अर्धशतक किया पूरा. अपनी इस पारी में कोहली ने 4 चौके जड़े.
17:25 September 11
Ind vs Pak Live Updates : विराट-राहुल के बीच हुई शतकीय साझेदारी
केएल राहुल और विराट कोहली के बीच 102 गेंद में शतकीय साझेदारी हुई पूरी. दोनों में शुरुआत में संभलकर बल्लेबाजी की थी लेकिन अब दोनों बल्लेबाजों ने गेंदबाजों की धुनाई करनी शुरू कर दी है. दोनों मेदान के चारों ओर अब चौके छक्कों की बरसात कर रहे हैं.
17:19 September 11
Ind vs Pak Live Updates : केएल राहुल ने जड़ा शानदार अर्धशतक
आईपीएल 2023 में चोटिल होने के बाद आज अपना पहला मैच खेल रहे केएल राहुल ने 60 गेंद का सामना करते हुए वनडे में अपना 14वां अर्धशतक पूरा किया. अपनी इस पारी में राहुल ने 5 चौके और 1 छक्का जड़ा
17:04 September 11
Ind vs Pak Live Updates : 30 ओवर के बाद भारत का स्कोर (175/2)
भारतीय टीम अब एक बड़े स्कोर की ओर बढ़ रही है. विराट और राहुल दोनों शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. 30 ओवर की समाप्ति पर केएल राहुल (31) और विराट कोहली (22) रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं.
17:02 September 11
Ind vs Pak Live Updates : विराट-राहुल के बीच हुई अर्धशतकीय साझेदारी
विराट कोहली और केएल राहुल के बीच 71 गेंद में अर्धशतकीय साझेदारी हुई पूरी.
16:40 September 11
Ind vs Pak Live Updates : रिजर्व डे पर खेल हुआ शुरू
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप सुपर-4 मैच रिज़र्व डे पर शुरू हो गया है. केएल राहुल (17) और विराट कोहली (8) मैदान पर उतरे. खेल 24.1 ओवर से आगे शुरू हुआ है. शादाब खान ने अपना ओवर पूरा किया. 25 ओवर के बाद भारत का स्कोर (150/2)
16:28 September 11
Ind vs Pak Live Updates : हारिस रऊफ नहीं करेंगे गेंदबाजी
रविवार को पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ चोटिल हो गए थे, इसलिए एतहियात के तौर पर आज रिजर्व डे पर वो गेंदबाजी करने के लिए मैदान पर नहीं उतरेंगे
16:21 September 11
Ind vs Pak Live Updates : 4 बजकर 40 मिनट पर शुरू होगा मैच
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप सुपर-4 मुकाबला शाम 4 बजकर 40 मिनट पर शुरू होगा. मैच के ओवर घटाए नहीं गए हैं. ऐसे में 50-50 ओवरों का मैच ही देखने को मिलेगा.
15:51 September 11
Ind vs Pak Live Updates : कोलंबो में बारिश रुकी
कोलंबो में लगातार हो रही बारिश अब रुक गई है. मैदान से कवर्स हटाए जा रहे हैं. उम्मीद है कि जल्द खेल शुरू होगा
15:25 September 11
Ind vs Pak Live Updates : कोलंबो में हो रही बारिश
कोलंबो में बारिश की आंख मिचौली चल रही है. बारिश रुकने पर जैसे ही मैदान से कवर्स हटाए जाते है. दोबारा से बारिश शुरू हो जाती है.
15:04 September 11
Ind vs Pak Live Updates : कोलंबो में दोबारा से बारिश हुई शुरू
कोलंबो में अभी कुछ देर पहले बारिश रुक गई थी, जिसके बाद कवर्स को हटाया जा रहा था, लेकिन अब दोबारा से बारिश आ गई है और दोबारा से मैदान पर कवर्स डाल दिए गए हैं.
14:56 September 11
Ind vs Pak Live Updates : बारिश के कारण खेल शुूरू होने में हो रही देरी
भारत और पाकिस्तान के बीच आज रिजर्व डे पर खेले जाने वाला एशिया कप सुपर-4 मैच बारिश के कारण शुरू नहीं हो पाया है. आज मैच के शुरू होने का समय दोपहर 3 बजे था. लेकिन मैदान में बारिश हो रही है, जिसके कारण खेल शुरू नहीं हुआ है.
14:55 September 11
India vs Pakistan Asia Cup 2023 Super 4
कोलंबो :भारत ने एशिया कप सुपर 4 मैच में पाकिस्तान को 228 रनों से हराया. भारत द्वारा दिए गए 357 रन के लक्ष्य के जवाब में पाकिस्तान ने 32 ओवर में 128 रन पर ऑलऑउट हो गई. भारत की ओर से स्टार स्पिनर कुलदीप यादव ने शानदार 5 विकेट झटके. इससे पहले बारिश के कारण रिज़र्व डे में गए एशिया कप सुपर-4 मैच में भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली और केएल राहुल के शानदार नाबाद शतकों और रोहित-शुभमन की शानदार अर्धशतकीय पारियों की बदौलत निर्धारित 50 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 356 रनों का एक विशाल स्कोर बनाया. भारतीय बल्लेबाजों ने मजबूत माने जाने वाले पाकिस्तान के बॉलिंग अटैक की धज्जियां बिखेर दी. भारत के बल्लेबाज मैच के शुरू से ही पाकिस्तानी गेंदबाजों पर हावी रहे. रोहित शर्मा (56) और शुभमन गिल (58) ने 121 रनों की साझेदारी कर भारत को बेहतरीन शुरुआत दिलाई. इसके बाद विराट कोहली (नाबाद 122 रन) और केएल राहुल (नाबाद 111 रन) ने 194 गेंद में 233 रनों की साझेदारी कर भारत का स्कोर 356 रन तक पहुंचा दिया. पाकिस्तान के गेंदबाजों की भारतीय बल्लेबाजों ने लाइन लेंथ ही बिगाड़कर रख दी.