साउथम्पटन : लंबे कद के तेज गेंदबाज काइल जैमीसन ने अपने आठवें टेस्ट मैच में पांचवीं बार पारी में पांच विकेट लिये जिसके बाद सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे ने लगातार तीसरे मैच में अर्धशतकीय पारी खेली जिससे न्यूजीलैंड (New Zealand) रविवार को यहां भारत के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप ( World Test Championship) (डब्ल्यूटीसी) फाइनल का तीसरा दिन अपने नाम करने में सफल रहा.
भारतीय टीम पहली पारी में 217 रन ही बना पाई.न्यूजीलैंड ने इसके जवाब में तीसरे दिन का खेल खराब रोशनी के कारण आधा घंटा पहले समाप्त कर दिये जाने तक दो विकेट पर 101 रन बनाये. भारतीय टीम इस तरह से अभी उससे 116 रन आगे है.
भारतीय गेंदबाजों को कीवी गेंदबाजों की तरह स्विंग नहीं मिली लेकिन उन्होंने सीम का अच्छा उपयोग किया. न्यूजीलैंड की सलामी जोड़ी टॉम लैथम (104 गेंदों पर 30) और कॉनवे (153 गेंदों पर 54 रन) ने हालांकि 34 ओवर तक उन्हें सफलता नहीं मिलने दी और इस बीच 70 रन जोड़े.
जसप्रीत बुमराह ने लगातार 140 किमी रफ्तार से गेंदें की, इशांत शर्मा ने अच्छी लाइन व लेंथ पकड़े रखी तो मोहम्मद शमी अपनी सटीकता से विकेट लेने के करीब नजर आए. इन सभी के दबाव का फायदा आखिर में रविचंद्रन अश्विन (20 रन देकर एक) को मिला जिनकी फ्लाइट लेती गेंद पर ड्राइव करने के प्रयास में लैथम ने एक्स्ट्रा कवर पर विराट कोहली को कैच थमा दिया.
कोहली ने इस बीच गेंदबाजी में लगातार बदलाव किये और ऐसे में कॉनवे ने इशांत शर्मा (19 रन देकर एक) ने अपने नये स्पैल में ढीला शॉट खेलकर शमी ने मिडऑन पर आसान कैच लिया. इस ओवर के बाद दिन का खेल समाप्त घोषित कर दिया गया. उस समय कप्तान केन विलियमसन 12 रन पर खेल रहे थे जबकि अनुभवी रोस टेलर को अभी खाता खोलना है.
इससे पहले भारत ने सुबह तीन विकेट पर 146 रन से आगे खेलना शुरू किया लेकिन 71 रन के अंदर बाकी बचें सातों विकेट गंवा दिये. इसका श्रेय न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों और कप्तान विलियमसन को जाता है जिन्होंने भारतीय बल्लेबाजों विशेषकर कप्तान कोहली (142 गेंदों पर 44 रन) और उप कप्तान अजिंक्य रहाणे (119 गेंदों पर 49 रन) के लिये अच्छी तरह से जाल बिछाया.
जैमीसन ने 31 रन देकर पांच विकेट लिये जबकि नील वैगनर (40 रन देकर दो), ट्रेंट बोल्ट (47 रन देकर दो) और टिम साउदी (64 रन देकर एक) ने बाकी पांच विकेट निकाले.
कीवी गेंदबाजों ने कोहली के लिये लगातार ऑफ स्टंप से बाहर गेंदबाजी करके उनकी एकाग्रता की परीक्षा ली जबकि रहाणे को उन्हें शार्ट पिच गेंदें करके उन्हें पुल शॉट खेलने के लिये ललचाया. इस बीच विलियमसन ने गेंदबाजी में लगातार बदलाव भारतीयों को किसी भी गेंदबाज को समझने का अवसर नहीं दिया.