दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IND vs NZ : भारत के खिलाफ सीरीज के लिए गुप्टिल और बोल्ट न्यूजीलैंड टीम से बाहर, नई जर्सी में दिखेंगे कीवी खिलाड़ी - भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे सीरीज

भारत के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम का एलान हो गया है. इस टीम में ओपनर मार्टिन गुप्टिल और तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को जगह नहीं मिली है.

INDIA vs NEW ZEALAND  IND vs NZ  Martin Guptill  Trent Boult  INDIA vs NEW ZEALAND T20 Series  INDIA vs NEW ZEALAND ODI Series  मार्टिन गुप्टिल  ट्रेंट बोल्ट  भारत बनाम न्यूजीलैंड  भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे सीरीज
INDIA vs NEW ZEALAND

By

Published : Nov 15, 2022, 1:33 PM IST

वेलिंगटन:अनुभवी मार्टिन गुप्टिल (Martin Guptill) और ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) को भारत के खिलाफ 18 नवंबर से शुरू हो रही सीमित ओवरों की सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम से बाहर कर दिया गया है. सलामी बल्लेबाज गुप्टिल को उदीयमान खिलाड़ी फिन एलेन को मौका देने के लिए बाहर किया गया है जबकि बोर्ड के केंद्रीय अनुबंध से बाहर रहने का फैसला करने वाले बोल्ट की जगह छह मैचों की सीरीज में किसी और को मौका दिया जाएगा.

एलेन को टी20 और वनडे दोनों टीमों में जगह दी गई है. वह अब तक 23 टी20 और आठ वनडे खेलकर पांच अर्धशतक और एक शतक जमा चुके हैं. बोल्ट की गैर मौजूदगी में तेज आक्रमण का जिम्मा टिम साउदी, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्युसन , ब्लेयर टिकनेर और एडम मिल्ने संभालेंगे. मिल्ने ने आखिरी वनडे 2017 में खेला था.

मुख्य कोच गैरी स्टीड ने कहा कि बोल्ट और गुप्टिल को बाहर करना आसान नहीं था लेकिन टीम को आगे की ओर देखना है. उन्होंने कहा, ट्रेंट ने जब अगस्त में न्यूजीलैंड क्रिकेट का अनुबंध छोड़ने का फैसला किया था तभी हमने संकेत दे दिए थे कि प्राथमिकता अनुबंधित खिलाड़ियों को दी जाएगी. हमें आगे की ओर देखना है और दूसरों को भी मौका दिया जाना जरूरी है.

यह भी पढ़ें :न्यूजीलैंड में होगी हार्दिक व शिखर धवन की परीक्षा, कई खिलाड़ियों का भविष्य दांव पर..!

न्यूजीलैंड और भारत दोनों टीमों के लिए यह सीरीज अगले साल होने वाले विश्व कप की तैयारी का मौका है. स्टीड ने कहा, विश्व कप में अब एक साल से भी कम समय बचा है लिहाजा फिन को अनुभव दिए जाने की जरूरत है, खासकर भारत जैसी मजबूत टीम के खिलाफ. केन विलियमसन दोनों प्रारूपों में कप्तान होंगे.

न्यूजीलैंड के खिलाफ मैचों का शेड्यूल

सीरीज का कार्यक्रम :
18 नवंबर : पहला टी20, वेलिंगटन
20 नवंबर , दूसरा टी20, तौरंगा
22 नवंबर , तीसरा टी20 , नेपियर

25 नवंबर , पहला वनडे, आकलैंड
27 नवंबर , दूसरा वनडे, हैमिल्टन
30 नवंबर , तीसरा वनडे, क्राइस्टचर्च.

ABOUT THE AUTHOR

...view details