जयपुर: 17 नवंबर को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम पर भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले टी-20 मुकाबले के लिए भारतीय टीम का जयपुर पहुंचना शुरू हो गया है. भारतीय टीम के नए कोच राहुल द्रविड़ समेत कई खिलाड़ी जयपुर पहुंच चुके हैं और आज शाम तक लगभग पूरी टीम जयपुर पहुंच जाएगी.
भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ के साथ अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, आवेश खान, वेंकटेश अय्यर शुक्रवार को जयपुर पहुंच चुके हैं. जबकि गुरुवार को यजुवेंद्र चहल और ऋतुराज गायकवाड जयपुर पहुंचे थे. जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद सभी खिलाड़ी होटल के लिए रवाना हो गए, जहां उन्हें दो से तीन दिन क्वॉरेंटाइन रहना होगा.
इसके अलावा भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और उपकप्तान केएल राहुल और अन्य बाकी खिलाड़ी दोपहर बाद जयपुर पहुंचेंगे. क्वॉरेंटाइन रहने के बाद 14 नवंबर से खिलाड़ी आरसीए एकेडमी पर अभ्यास शुरू करेंगे और इस दौरान सभी खिलाड़ियों को बायो बबल में रहना जरूरी होगा.
इसके अलावा अखिल भारतीय वरिष्ठ चयन समिति ने शुक्रवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला के लिए टीम का चयन किया.
घोषित टीम में, अजिंक्य रहाणे 25 नवंबर को कानपुर में होने वाले पहले टेस्ट में टीम का नेतृत्व करेंगे. विराट कोहली मुंबई में दूसरे टेस्ट के लिए टीम में शामिल होंगे और टीम का नेतृत्व करेंगे. मुंबई टेस्ट 3 दिसंबर को होना है.