रायपुर :भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला आज रायपुर में खेला गया. भारत ने न्यूजीलैंड को आठ विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही सीरीज भी अपने नाम कर ली है. इसके साथ ही भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने घर में लगातार सातवीं वनडे सीरीज जीत ली है.
न्यूजीलैंड ने भारत को 109 रन का लक्ष्य दिया था. जवाब में भारतीय टीम 20.1 ओवर में दो विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य हासिल कर ली. भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 51 रन की पारी खेली. शुभमन गिल नाबाद 40 रन बनाए. उनके अलावा विराट कोहली 11 और ईशान किशन नाबाद आठ रन बनाए.
इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. भारतीय गेंदबाजों के सामने न्यूजीलैंड टीम ज्यादा देर टिक नहीं पाई और 34.3 ओवर में 108 रन पर ऑल आउट हो गई. भारत के लिए शमी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए. हार्दिक पंड्या और वॉशिंगटन सुंदर को दो-दो विकेट लिए. मोहम्मद सिराज, शार्दूल ठाकुर और कुलदीप यादव को एक-एक विकेट मिला.
न्यूजीलैंड का दसवां विकेट गिरा, ब्लेयर टिकनर आउट
108 रन के स्कोर पर न्यूजीलैंड को दसवां झटका लगा. ब्लेयर टिकनर 7 गेंद में 2 रन बनाकर आउट हो चुके हैं. उन्हें कुलदीप यादव ने एलबीडबल्यू आउट किया.
न्यूजीलैंड का नौवां विकेट गिरा, लोकी फर्ग्यूसन आउट
105 रन के स्कोर पर न्यूजीलैंड को नौवां झटका लगा. लोकी फर्ग्यूसन 9 गेंद में 1 रन बनाकर आउट हो चुके हैं. उन्हें वॉशिंगटन सुंदर कुलदीप यादव के हाथों कैच कराया.
न्यूजीलैंड का आठवां विकेट गिरा, मिशेल सेंटनर आउट
103 रन के स्कोर पर न्यूजीलैंड को आठवां झटका लगा. ग्लेन फिलिप्स 52 गेंद में 36 रन बनाकर आउट हो चुके हैं. उन्हें वॉशिंगटन सुंदर कुलदीप यादव के हाथों कैच कराया. फिलिप्स ने अपनी पारी में पांच चौके लगाए.
न्यूजीलैंड का सातवां विकेट गिरा, मिशेल सेंटनर आउट
103 रन के स्कोर पर न्यूजीलैंड को सातवां झटका लगा. मिशेल सेंटनर 39 गेंद में 27 रन बनाकर आउट हो चुके हैं. उन्हें हार्दिक पांड्या ने क्लीन बोल्ड किया. सेंटनर ने अपनी पारी में चार चौके लगाए.
न्यूजीलैंड का छठा विकेट गिरा, माइकल ब्रेसवेल आउट
56 रन के स्कोर पर न्यूजीलैंड को छठा झटका लगा. माइकल ब्रेसवेल 30 गेंद में 22 रन बनाकर आउट हो चुके हैं. उन्हें मोहम्मद शमी ने ईशान किशन के हाथों कैच कराया. ब्रेसवेल ने अपनी पारी में चार चौके लगाए.
न्यूजीलैंड का स्कोर 50 रन के पार
न्यूजीलैंड का स्कोर छह विकेट के नुकसान पर 50 रन के पार जा चुका है. ग्लेन फिलिप्स और मिशेल सेंटनर क्रीज पर मौजूद है. 19 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 56/6 है.
न्यूजीलैंड का पांचवां विकेट गिरा, टॉम लाथम आउट
15 रन के स्कोर पर न्यूजीलैंड को पांचवां झटका लगा. टॉम लाथम 17 गेंद में 1 रन बनाकर आउट हो चुके हैं. उन्हें शार्दुल ठाकुर ने शुभमन गिल के हाथों कैच कराया.
न्यूजीलैंड का चौथा विकेट गिरा, डेवोन कॉन्वे आउट
15 रन के स्कोर पर न्यूजीलैंड को चौथा झटका लगा. डेवोन कॉन्वे 16 गेंद में 7 रन बनाकर आउट हो चुके हैं. उन्हें हार्दिक पांड्या ने आउट किया. कॉन्वे ने अपनी पारी में एक चौका लगाया.
न्यूजीलैंड का तीसरा विकेट गिरा, डेरिल मिशेल आउट
9 रन के स्कोर पर न्यूजीलैंड को तीसरा झटका लगा. डेरिल मिशेल 3 गेंद में 1 रन बनाकर आउट हो चुके हैं. उन्हें मोहम्मद शमी ने आउट किया.
न्यूजीलैंड का दूसरा विकेट गिरा, हेनरी निकोल्स आउट
8 रन के स्कोर पर न्यूजीलैंड को दूसरा झटका लगा. हेनरी निकोल्स 20 गेंद में 2 रन बनाकर आउट हो चुके हैं. उन्हें मोहम्मद सिराज ने शुभमन गिल के हाथों कैच कराया.
न्यूजीलैंड का पहला विकेट गिरा, फिन एलेन आउट
0 रन के स्कोर पर न्यूजीलैंड को पहला झटका लगा. फिन एलेन 5 गेंद में 0 रन बनाकर आउट हो चुके हैं. उन्हें मोहम्मद शमी ने क्लीन बोल्ड किया.
भारत के पास घर में सातवीं सीरीज जीतने का मौका
भारत नें हैदराबाद में खेले गए पहले मुकाबले में 12 रनों से जीत दर्ज की थी. पहला मुकाबला जीतकर भारत 1-0 से बढ़त बनाए हुए है. भारतीय टीम अगर आज का मुकाबला जीत लेती है तो वह न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर लगातार 7वीं वनडे सीरीज जीतेगी. न्यूजीलैंड भारत में अब तक एक भी वनडे सीरीज नहीं जीत सका है. इससे पहले भारतीय सरजमीं पर दोनों टीमों के बीच छह वनडे सीरीज खेली गई जिसमें सभी में भारत को जीत मिली है.
रायपुर की पिच रिपोर्ट
रायपुर (Raipur) पिच से तेज गेंदबाजों को निराशा हाथ लग सकती है इसलिए बल्लेबाजों को यहां बड़ा स्कोर करने से रोकने के लिए उन्हें अपनी विविधताओं पर निर्भर रहना पड़ेगा. हालांकि गेंद पुरानी होते ही स्पिनरों को यहां से काफी मदद मिलने लगेगी. जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है, इस जगह पर बल्लेबाजी करना आसान हो जाता है इसलिए कोई भी टीम रायपुर में टॉस जीतकर गेंदबाजी लेना चाहेगी.
भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज.
इसे भी पढ़ें- India vs New Zealand : दूसरे वनडे में शार्दुल और उमरान में से किसे मिलेगा मौका, जानिए बॉलिंग कोच ने क्या कहा
न्यूजीलैंड की टीम : फिन एलेन, डेवोन कॉनवे, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिशेल, टॉम लाथम (कप्तान और विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, लॉकी फग्र्यूसन, ब्लेयर टिकनर और हेनरी शिपले.