नेपियर :भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का तीसरा और अंतिम टी20 मैच में आज नेपियर के मैदान पर खेला गया. न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड 19.4 ओवरों में 160 रन पर ऑल आउट हो गई. न्यूजीलैंड ने भारत को 161 रन का लक्ष्य दिया था.
न्यूजीलैंड के लिए डेवोन कॉन्वे (59) और ग्लेन फिलिप्स (54) सबसे ज्यादा रन बनाए. टीम इंडिया की ओर से अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा 4-4 विकेट लिए. न्यूजीलैंड के आखिरी 7 विकेट 14 रन बनाने में गिर गए.
जवाब में टीम इंडिया ने 9 ओवर में 4 विकेट खोकर 75 रन बना लिए थे. तभी बारिश शुरू हो गई. इसके बाद का खेल नहीं हो सका और तीसरे टी20 को टाई घोषित कर दिया गया. इसी के साथ टीम इंडिया ने सीरीज 1-0 से अपने नाम कर ली.
भारत की पारी
चौथा विकेट - सूर्यकुमार यादव 10 गेंद पर 13 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें ईश सोढ़ी ने ग्लेन फिलिप्स के हाथों कैच कराया.
तीसरा विकेट - श्रेयस अय्यर शून्य पर आउट हुए. उन्हें टिम साउथी ने जेम्स नीशम के हाथों कैच कराया.
दूसरा विकेट - ऋषभ पंत 5 गेंद पर 11 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें टिम साउथी ने ईश सोढ़ी के हाथों कैच कराया.
पहला विकेट - ईशान किशन 11 गेंद पर 10 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें एडम मिल्ने ने मार्क चैपमैन के हाथों कैच कराया.
न्यूजीलैंड की पारी
दसवां विकेट - टिम साउथी 5 गेंद पर 6 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें हर्षल पटेल ने बोल्ड किया.
नौवां विकेट - एडम मिल्ने 1 गेंद पर शून्य रन बनाकर आउट हुए. उन्हें मोहम्मद सिराज ने रन आउट किया.
आठवां विकेट - ईश सोढ़ी 1 गेंद पर शून्य पर आउट हुए. उन्हें अर्शदीप सिंह ने बोल्ड किया.
सातवां विकेट - डेरिल मिशेल 5 गेंद पर 10 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें अर्शदीप सिंह ने ऋषभ पंत के हाथों कैच कराया.
छठा विकेट - मिशेल सेंटनर 3 गेंद पर 1 रन बनाकर आउट हुए. उन्हेंमोहम्मद सिराज ने युजवेंद्र चहल के हाथों कैच कराया.
पांचवां विकेट - जेम्स नीशम 3 गेंद पर शून्य रन बनाकर आउट हुए. उन्हें मोहम्मद सिराज ने ऋषभ पंत के हाथों कैच कराया.
चौथा विकेट - डेवोन कॉन्वे 49 गेंद पर 59 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें अर्शदीप सिंह ने ईशान किशन के हाथों कैच कराया.
तीसरा विकेट - ग्लेन फिलिप्स 33 गेंद पर 54 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें मोहम्मद सिराज ने भुवनेश्वर कुमार के हाथों कैच कराया.
दूसरा विकेट - मार्क चैपमैन 12 गेंद पर 12 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें मोहम्मद सिराज ने अर्शदीप सिंह के हाथों कैच कराया.
पहला विकेट - फिन एलेन 4 गेंद पर 3 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें अर्शदीप सिंह ने एलबीडबल्यू आउट किया.
खराब मौसम के कारण टॉस में देरी हो रही है . हालांकि, पिच को अभी कवर्स में रखा गया है.
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत:ईशान किशन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल.