अहमदाबाद :भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टी20 दुनिया के सबसे बड़े नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमें 1-1 मैच जीतकर बराबरी पर हैं. भारत अगर आज का मैच जीत लेता है तो वह न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथी टी20 सीरीज जीत लेगा. भारत को रांची में खेले गये पहले टी20 में हार का सामना करना पड़ा था. वहीं, पांड्या की टीम ने लखनऊ में खेले गए दूसरे मैच में 6 विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज को बराबर कर दिया था.
हेड टू हेड
भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच मुकाबला बराबरी का रहा है. दोनों ने अब तक 25 टी20 मैच खेले हैं. इनमें भारत-न्यूजीलैंड दोनों ने 11-11 मुकाबले जीते हैं. जबकि 3 मैच ड्रॉ रहे हैं. न्यूजीलैंड की टीम 2012 के बाद भारतीय सरजमीं पर किसी भी फॉर्मेट में कोई भी सीरीज नहीं जीती है. भारत अगर आज मुकाबला जीत लेता है तो वो लगातार आठवीं सीरीज जीत लेगा.
पिच रिपोर्ट
अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम टी20 में अच्छी बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है. इसमें खेले गए पिछले पांच में से तीन मैचों में 160 से अधिक स्कोर रहा है. अहमदाबाद में मौसम साफ रहेगा. इस मैदान पर भारत-न्यूजीलैंड टी20 में पहली बार आमने-सामने होंगे. भारत ने यहां 6 मुकाबले खेले हैं. जिनमें से उसे 4 में जीत मिली है. वहीं 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए पिछले 2 मुकाबलों में भारत को जीत मिली है.