नई दिल्ली : भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरे वनडे मैच मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में 24 जनवरी खेला जाएगा. इंदौर के होल्कर स्टेडियम में दोनों टीमें अपना पूरा जोर आजमाएंगी. वहीं, टीम इंडिया न्यूजीलैंड का क्लीन स्वीप करने के इरादे से भिड़ेगी. न्यूजीलैंड के खिलाफ इससे पहले भारत ने वनडे सीरीज के दोनों मुकाबलों में जीत दर्ज की है. भारतीय टीम का होल्कर स्टेडियम में रिकॉर्ड भी काफी अच्छा रहा है. अब सवाल यही उठता है कि क्या न्यूजीलैंड टीम इंडिया के सामने टिक पाएगी. क्योंकि भारत ने इस घरेलू पिच पर एक भी वनडे मैच नहीं हारा है.
भारतीय टीम ने होल्कर स्टेडियम में अभी तक के रिकॉर्ड में 5 वनडे मैच खेले हैं और इन सभी मुकाबलों में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की है. इतना ही नहीं वीरेंद्र सहवाह ने इस पिच पर भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. इस मैदान पर भारतीय टीम द्वारा खेले गए 5 वनडे मैच में से पहला मुकाबला 2006 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला गया था. इस मैच में भारत ने इंग्लैंड पर 7 विकेट से जीत दर्ज की थी. इसके बाद इंडिया टीम ने वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया को इसी ग्राउंड में पछाड़ दिया था. भारत ने इस मैदान पर लास्ट टाइम वनडे मैच 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. इस मुकाबले को भी इंडिया ने 5 विकेट से जीत लिया था.