नई दिल्ली :इंदौर के होल्कर स्टेडियम में मंगलवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच 1.30 बजे कड़ा मुकाबला होने जा रहा है. इस मैदान की पिच पर तीसरे वनडे में दोनों टीमें अपना पूरा जोर आजमाएंगी. भारतीय टीम इस सीरीज में पहले दो मैच जीतकर 2-0 से बढ़त बना चुकी है. अब तो टीम इंडिया का मिशन मेहमान टीम का सूपड़ा साफ करने है और यह भारत के लिए एक गोल्डन चांस होगा. वहीं, न्यूजीलैंड टीम अपनी धाक बनाने के इरादे से मैदान में उतरेगी. इस मैच के लिए दोनों टीमों में कुछ बदलाव हो सकते हैं. लेकिन फैंस जानना चाहते है कि आखिर जिस पिच पर इतना रोमांचक मुकाबला होने वाला है उसका क्या हाल है. अभी तो यह पिच ड्राई है और खिलाड़ियों के लिए एक वरदान साबित होगी.
होल्कर स्टेडियम पिच रिपोर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक, मंगलवार को इंदौर का मौसम दोपहर में थोड़ा गर्म रह सकता है. इस वक्त तामपान 28 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान लगाया जा रहा है. हालांकि, शाम होने के साथ-साथ तापमान में गिरावट दर्ज होगी. शाम के समय का तापमान तकरीबन 13 डिग्री सेल्सियस हो सकता है. इसके अलावा बारिश की संभावना बिल्कुल नहीं है. वहीं, होल्कर स्टेडियम की क्षमता तकरीबन 30 हजार दर्शकों की है. इस मैदान की बाउंड्री अपेक्षाकृत छोटी है. इस ग्राउंड की स्कॉयर बाउंड्री औसतन 56 मीटर है. इसके अलावा सामने की बाउंड्री 68 मीटर है. इस मैदान पर अब तक 2 टेस्ट मैचों के अलावा 5 वनडे और 3 टी20 मैच खेले जा चुके हैं.