दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IND vs NZ Pitch Report : तीसरे वनडे में पिच किस टीम के लिए होगी लकी! जानें मैच रिपोर्ट से लेकर वेदर अपडेट

IND vs NZ 3rd ODI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला आज 24 जनवरी को 1.30 बजे खेला जाएगा. इंदौर के होल्कर स्टेडियम की पिच किस टीम के लिए मददगार साबित होगी ये तो मैच के बाद ही पता चलेगा. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि इस मैच के लिए दोनों टीमों में कुछ बदलाव हो सकते हैं.

Holkar Cricket Stadium
होल्कर क्रिकेट स्टेडियम

By

Published : Jan 24, 2023, 8:23 AM IST

Updated : Jan 24, 2023, 8:36 AM IST

नई दिल्ली :इंदौर के होल्कर स्टेडियम में मंगलवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच 1.30 बजे कड़ा मुकाबला होने जा रहा है. इस मैदान की पिच पर तीसरे वनडे में दोनों टीमें अपना पूरा जोर आजमाएंगी. भारतीय टीम इस सीरीज में पहले दो मैच जीतकर 2-0 से बढ़त बना चुकी है. अब तो टीम इंडिया का मिशन मेहमान टीम का सूपड़ा साफ करने है और यह भारत के लिए एक गोल्डन चांस होगा. वहीं, न्यूजीलैंड टीम अपनी धाक बनाने के इरादे से मैदान में उतरेगी. इस मैच के लिए दोनों टीमों में कुछ बदलाव हो सकते हैं. लेकिन फैंस जानना चाहते है कि आखिर जिस पिच पर इतना रोमांचक मुकाबला होने वाला है उसका क्या हाल है. अभी तो यह पिच ड्राई है और खिलाड़ियों के लिए एक वरदान साबित होगी.

होल्कर स्टेडियम पिच रिपोर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक, मंगलवार को इंदौर का मौसम दोपहर में थोड़ा गर्म रह सकता है. इस वक्त तामपान 28 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान लगाया जा रहा है. हालांकि, शाम होने के साथ-साथ तापमान में गिरावट दर्ज होगी. शाम के समय का तापमान तकरीबन 13 डिग्री सेल्सियस हो सकता है. इसके अलावा बारिश की संभावना बिल्कुल नहीं है. वहीं, होल्कर स्टेडियम की क्षमता तकरीबन 30 हजार दर्शकों की है. इस मैदान की बाउंड्री अपेक्षाकृत छोटी है. इस ग्राउंड की स्कॉयर बाउंड्री औसतन 56 मीटर है. इसके अलावा सामने की बाउंड्री 68 मीटर है. इस मैदान पर अब तक 2 टेस्ट मैचों के अलावा 5 वनडे और 3 टी20 मैच खेले जा चुके हैं.

होल्कर स्टेडियम पिच रिपोर्ट

प्लेइंग इलेवन में क्या बदलाव हो सकते हैं?
अब इस मैच को लेकर ऐसे कयास लगाए जा रहे है कि टीम इंडिया तीसरे वनडे के लिए मोहम्मद शमी की जगह उमरान मलिक को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकती है. वहीं, न्यूजीलैंड टीम भी दो बदलाव के साथ मैदान पर उतर सकती है. इंदौर वनडे मैच में न्यूजीलैंड टीम हेनरी शिपले की जगह डग ब्रेसवेल और ब्लेयर टिक्नन की जगह जैकब डफ्ली को आजमा सकती है. प्लेइंग इलेवन के लिए भारतीय संभावित टीम इस तरह से हो सकती है. कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, उमरान मलिक और मोहम्मद सिराज टीम में होंगे. न्यूजीलैंड की संभावित टीम में फिन एलेन, डेवोन कॉनवे, हेनरी निकोल्स/मार्क चैपमैन, डेरिल मिशेल, कप्तान टॉम लैथम, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर, डग ब्रेसवेल, लॉकी फर्ग्यूसन, जैकब डफी शामिल होंगे.

पढ़ें-Indore ODI IND VS NZ: द्रविड़ बोले, गेंदबाजों के लिए अच्छा चैलेंज होगा, डारेल मिशेल ने कड़ी चुनौती का वादा किया

Last Updated : Jan 24, 2023, 8:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details