नई दिल्ली : रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के दूसरे वनडे का मुकाबला खेला गया. इस मैच में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से पछाड़ दिया. लेकिन इस मैच के शुरू होने से पहले एक मजेदार वीडियो सामने आया है, जो कि इस समय सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहा है. कप्तान रोहित शर्मा टॉस जीतने के बाद अपना ही फैसला भूल गए. रोहित को याद ही नहीं था कि उन्हें पहले बैटिंग करनी है या फील्डिंग. रोहित कुछ समय के लिए सोचन लगे तभी सभी की नजरे मैदान में खड़े रोहित के ऊपर टिकी थी. उसके बाद रोहित शर्मा ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.
मैच के लिए भारतीय टीम ने टॉस जीता, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा भूल गए कि उन्हें क्या फैसला करना है. रोहित थोड़ी देर तक सोच में पड़ गए. तभी मैच रेफरी और न्यूजीलैंड के कप्तान लगातार रोहित को देखकर हंस लगे. वहीं, इसके बाद जब रोहित शर्मा बल्लेबाजी कर रहे थे, उस दौरान फैंस की उनके प्रति दीवानगी देखने को मिली. फैंस इतने बेकाबू हो गए की टीम इंडिया की पारी के दौरान एक बच्चा सुरक्षा घेरा तोड़कर स्टेडियम में घुस आया और कप्तान रोहित शर्मा को गले लगा लिया. भारतीय पारी का जब 10वां ओवर चल रहा था, तब अचानक ग्राउंड में हलचल मच गई. एक बच्चा दौड़ता हुआ मैदान पर आया और रोहित को गले लगा लिया. यह देखकर सुरक्षाकर्मी बच्चे को पकड़ने के लिए आ गए, लेकिन रोहित शर्मा ने उनसे अपील की कि उसे कोई भी सजा ना दें.