नई दिल्लीः श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज जीतने के बाद भारतीय टीम अब अपने अगले सीरीज के लिए तैयार है. भारत अब न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे और टी-20 सीरीज खेलेगी, जिसकी मेजबानी भारत कर रहा है. भारत न्यूजीलैंड सीरीज का पहले वनडे 18 जनवरी बुधवार को खेला जाएगा. जबकि 27 जनवरी को टी20 का पहला मैच खेला जाएगा. सभी वनडे मुकाबले दोपहर 2 बजे से शुरू होंगे. वहीं टी20 मैचों का समय शाम को 7 बजे रहेगा.
भारत न्यूजीलैंड के बीच सबसे पहले वनडे सीरीज का आगाज होगा, जिसका पहला मैच 18 जनवरी को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम पर खेला जाएगा. दूसरा मुकाबला 21 जनवरी को रायपुर में होगा. सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 24 जनवरी को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा. वनडे सीरीज के बाद टी20 सीरीज की 27 जनवरी से शुरुआत होगी. टी20 का पहला मैच 27 जनवरी को रांची में होगा. जबकि दूसरा मुकाबला 29 जनवरी को लखनऊ में खेला जाएगा. वहीं, तीसरा और आखिरी मैच एक फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.
भारत की वनडे टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक.
न्यूजीलैंड वनडे टीम
टॉम लाथम (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉन्वे, जैकब डफी, लॉकी फर्ग्युसन, डग ब्रेसवेल, एडम मिल्ने, डैरिल मिचेल, हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, एच शिप्ली.
न्यूजीलैंड की टीम में टी20 के लिए बदलाव
वहीं, टी20 के लिए 15 सदस्यीय टीम में न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड (NZC) ने कप्तान केन विलियमसन और तेज गेंदबाज टिम साउदी को आराम दिया है. जबकि टीम की कप्तानी मिचेल सेंटनर को सौंपी गई है. टीम में लेफ्ट आर्म मीडियम पेसर बेन लिस्टर और हेनरी शिपले को टी20 सीरीज में शामिल किया गया है. इसके अलावा ओटागो वोल्ट्स के स्पिन ऑलराउंडर माइकल रिपन भी टीम में जगह बनाने में कामयाब हुए हैं. टीम सिलेक्शन पर न्यूजीलैंड की पुरुष टीम के सेलेक्टर्स गैविन लार्सन ने कहा, 'लिस्टर ने सभी फॉर्मेट में अपने स्किल से प्रभावित किया है जिसके चलते उन्हें पहली बार टीम में चुना गया. बेन लिस्टर ने ऑकलैंड के लिए रेड और व्हाइट बॉल क्रिकेट में काफी शानदार प्रभाव डाला है. 2017 में डेब्यू करने के बाद वह टी20 और लिस्ट-ए क्रिकेट में एसेस के लीडिंग विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.
ये भी पढ़ेंःArsenal Beat Tottenham : हार से बौखलाए टोटेनहम के फैन ने आर्सेनल के गोलकीपर रैम्सडेल पर किया हमला