नई दिल्ली :भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज में टेस्ट व वनडे मैचों की सीरीज जीतने के बाद 5 मैचों की टी-20 सीरीज 3-2 से हार गयी. वैसे इस हार के कारण चाहे जो भी रहे हों, लेकिन जरूरत से ज्यादा प्रयोग करने के कारण टीम के कप्तान निशाने पर रहे हैं. हर किसी ने गेंदबाजों के रोल के साथ-साथ मध्यक्रम की बल्लेबाजी में एकरूपता व स्थिरता न देने के कारण हार्दिक पांड्या की आलोचना कर रहा था, हालांकि हार्दिक ने हार को लेकर अधिक निराशा नहीं दिखायी, लेकिन हार के बाद दिए बयानों से सोशल मीडिया में ट्रोल जरूर होते देखे गए.
रोहित की गैरहाजिरी में कप्तानी का भार संभाल रहे हार्दिक पांड्या ने 2 वनडे मैचों और T20 सीरीज के 5 मैचों में मध्यक्रम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी को लेकर मनमाने प्रयोग किए. वहीं गेंदबाजों को भी गेंदबाजी के लिए मनमाने तरीके से इस्तेमाल किया. इससे कई गेंदबाजों की गेंदबाजी भी प्रभावित हुयी और वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने खूब रन बनाए.
इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलने वाले यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन, तिलक वर्मा जैसे बल्लेबाजों के साथ-साथ रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार और एक भी मैच न खेलने वाले आवेश खान इस बार आयरलैंड के दौरे पर जा रहे हैं. इनमें से संजू सैमसन को T20 मैचों मौका मिलने की एक बार फिर से उम्मीद है. अगर वे बेहतर न कर पाए तो उनका करियर भी खत्म हो सकता है, क्योंकि भारतीय टीम में इससे अधिक मौके अब और नहीं दिए जा सकते हैं, क्योंकि उनके विकल्प के रूप में जितेश शर्मा को भी टीम में लिया गया है.
भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन लगातार बदलते रहे बल्लेबाजी क्रम से उनकी बल्लेबाजी प्रभावित हुई. वह इस पूरी श्रृंखला में कई मौके मिले लेकिन वह केवल एक अर्धशतक आखिरी वनडे मैच में लगा पाए थे. उसके बाद वह कोई अच्छी पारी खेलने में नाकाम रहे हैं. इसलिए ऐसा लगता है कि आयरलैंड का दौरा उनके लिए काफी अहम होगा और अगर वह आयरलैंड के दौरे पर अपने बल्ले से कोई करामत नहीं दिखा पाते हैं तो अब दोबारा टीम इंडिया में उनकी एंट्री काफी कठिन होगी.