डबलिन : भारत और आयरलैंड के बीच द विलेज, डबलिन में 3 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा टी20 मैच खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समय के अनुसार आज शाम 7:30 बजे से शुरू होगा. बारिश से प्रभावित पहले मैच में भारत को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 2 रनों से जीत हासिल हुई थी जिसकी बदौलत भारत सीरीज में 1-0 से आगे है. ऐसे में टीम इंडिया की निगाहें आज के मैच को जीतकर सीरीज जीतने पर होगी. हालांकि पहले मैच में भारतीय गेंदबाजों द्वारा आयरलैंड के टॉप ऑर्डर को धवस्त करने के बावजूद पुछल्ले बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों की खूब पिटाई की थी.
क्या बारिश फिर बनेगी विलेन
भारत और आयरलैंड के बीच खेले गए पहले टी20I में बारिश ने खलल डाली थी. ऐसे में क्रिकेट फैंस को डर है कि कहीं दूसरे मैच में भी बारिश खेल का मजा खराब न कर दे. लेकिन हम आपको बता दें कि डबलिन में स्थानीय समय के अनुसार मैच शाम 3 बजे से शुरू होगा. फैंस के लिए राहत की बात यह है कि दूसरे टी20 के दौरान मौसम एकदम साफ रहने का अनुमान है. एक्यूवेदर के मुताबिक, डबलिन में दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे तक मौसम एकदम साफ रहेगा. बारिश की संभावना बिल्कुल नहीं है. लेकिन आसमान में बादल छाए रहेंगे.
भारत बनाम आयरलैंड हेड टू हेड
भारत और आयरलैंड के बीच अब तक कुल 6 टी20 मैच खेले गए हैं. इन सभी मैचों में टीम इंडिया को जीत हासिल हुई है. टी20 इंटरनेशनल में आयरलैंड आज तक भारत को हरा नहीं पाया है.
पिच रिपोर्ट
मालाहाइड क्रिकेट ग्राउंड की पिच पर शुरुआत में तेज गेंदबाजों के लिए मददगार साबित होती है. ऐसे में जो भी कप्तान टॉस जीतेगा वो पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लेगा. जैसे-जैसे खेल बढ़ता है पिच बल्लेबाजी के लिए आसान होता जाता है.