डबलिन : भारत और आयरलैंड के बीच अब तक कुल पांच T20 मैच खेले गए हैं और सभी मैच भारतीय क्रिकेट टीम ने ही जीते हैं. ऐसे में आयरलैंड को अभी भी पहली जीत का इंतजार है. अगर दोनों टीमों के आंकड़ों को देखा जाए तो सारे आंकड़े भारतीय क्रिकेट टीम के पक्ष में ही दिखाई देते हैं. नए कप्तान जसप्रीत बुमराह के नेतृत्व में आयरलैंड पहुंची टीम के खिलाड़ियों के ऊपर इस बात की जिम्मेदारी है कि वह भारतीय क्रिकेट टीम के इस जीत के रिकॉर्ड को मेंटेन रखें.
अब तक खेले गए मैचों की कहानी
भारत और आयरलैंड के बीच पहला मुकाबला आए आईसीसी T20 वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज में 2009 में खेला गया था, जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम में आठ विकेट से जीत हासिल की थी. इसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम दो बार आयरलैंड के दौरे पर गई और वहां पर दो दो मैचों की T20 सीरीज खेली थी. इन दोनों सीरीज में भारतीय टीम ने आयरलैंड को 2-0 से हराया था. 2018 में खेली गई पहली T20 मैचों की सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम ने पहला मैच 76 रनों से जीता था. वहीं दूसरे मैच में 143 रनों से शानदार जीत हासिल की थी. इसके बाद 2022 में जब भारतीय टीम दोबारा आयरलैंड के दौरे पर गई तो उसने पहले मैच में 7 विकेट से जीत हासिल की थी, जबकि दूसरे मैच में कांटे की टक्कर में भारतीय टीम को 4 रनों से आखिरी ओवर में जीत मिली थी.
अगर आखिरी मैच को छोड़ दिया जाए तो इसके पहले के सारे मुकाबले एकतरफा रहे हैं, लेकिन धीरे-धीरे आयरलैंड की टीम के युवा खिलाड़ी अपना प्रदर्शन सुधारने लगे हैं और युवाओं से भरी भारतीय क्रिकेट टीम को कड़ी टक्कर दे सकती है. इसके पहले भी ये टीम उलट फेर कर चुकी है.