अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 327 दिन बाद वापसी करने वाले भारत के कप्तान जसप्रीत बुमराह को प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार से नवाजा गया, बुमराह ने मैच के पहले ही ओवर में ऑयरलैंड को दो झटके देकर आयरलैंड की पारी की कमर तोड़ दी. बुमराह ने मैच में 4 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट हासिल किए.
IND vs IRE 1st T20 : भारत ने आयरलैंड को 2 रन से हराया, 327 दिन बाद वापसी कर रहे बुमराह बने प्लेयर ऑफ द मैच - india tour of ireland 2023
![IND vs IRE 1st T20 : भारत ने आयरलैंड को 2 रन से हराया, 327 दिन बाद वापसी कर रहे बुमराह बने प्लेयर ऑफ द मैच India vs Ireland 1st T20](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/18-08-2023/1200-675-19299489-thumbnail-16x9-ire12.jpg)
22:59 August 18
IND vs IRE 1st T20 Live Updates : जसप्रीत बुमराह बने प्लेयर ऑफ द मैच
22:52 August 18
IND vs IRE 1st T20 Live Updates : डकवर्थ लुईस के आधार पर भारत 2 रन से जीता मैच
भारत ने 3 मैचों की टी20 सीरीज का पहले मैच डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 2 रनों से जीत लिया है. आयरलैंड द्वारा दिए गए 140 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 6.5 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 47 रन बना लिए थे. बारिश के न रुकने पर डकवर्थ लुईस नियम के तहत भारत को 2 रन से जीता हुई घोषित किया गया.
21:56 August 18
IND vs IRE 1st T20 Live Updates : बारिश के कारण रुका खेल
7वें ओवर में भारत ने लगातार दो गेंदों पर अपने दो विकेट गंवाए. इसके बाद मैदान पर बारिश ने दस्तक दे दी. भारत के बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ (19) और संजू सैमसन (1) रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं. अब तक के खेल में भारत आयरलैंड से 2 रन आगे है. बारिश के कारण मैच के दोबारा शुरू न होने की स्थिति में डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर भारत को 2 रन से जीत मिल जायेगी.
21:50 August 18
IND vs IRE 1st T20 Live Updates : 7वें ओवर में भारत को लगे लगातार दो झटके
आयरलैंड के तेज गेंदबाज क्रेग यंग ने 7वें ओवर की दूसरी गेंद पर अच्छी फॉर्म में दिख रहे भारत के ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को 24 रन के निजी स्कोर पर पॉल स्टर्लिंग के हाथों कैच आउट कराया. फिर अगली ही गेंद पर यंग ने तिलक वर्मा पर गोल्डन डक पर आउट किया. 6.5 ओवर के बाद भारत का स्कोर (47/2)
21:42 August 18
IND vs IRE 1st T20 Live Updates : 5 ओवर के बाद भारत का स्कोर (33/0)
आयरलैंड द्वारा दिए गए 140 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद ही शानदार रही है. 5 ओवर की समाप्ति पर यशस्वी जायसवाल (14) और ऋतुराज गायकवाड़ (17) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
21:02 August 18
IND vs IRE 1st T20 Live Updates : 20 ओवर के बाद आयरलैंड का स्कोर (139/7)
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड की टीम ने खराब शुरुआत के बाद 139 रनों का एक सम्मानजनक स्कोर बनाया है. भारत को कप्तान बुमराह ने एक शानदार शुरुआत दिलाई और पहले ही ओवर में दो विकेट झटके. आयरलैंड की टीम ने 31 रन के स्कोर पर अपने 5 विकेट गंवा दिए थे. लेकिन इसके बाद कर्टिस कैम्फर (39) और बैरी मैक्कार्थी की नाबाद 51 रन की पारी की बदौलत आयरलैंड ने 7 विकेट के नुकसान पर 139 रन बनाए. मैक्कार्थी ने अपना मेडन टी20I अर्धशतक जमाया. भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा और रवि बिश्नोई ने 2-2 विकेट हासिल किए वहीं अर्शदीप सिंह को भी 1 सफलता हाथ लगी.
20:55 August 18
IND vs IRE 1st T20 Live Updates : 18वें ओवर में आयरलैंड को लगा 7वां झटका
भारत के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने 18वें ओवर की 5वीं गेंद पर अच्छी बल्लेबाजी कर रहे आयरलैंड के कर्टिस कैम्फर को 39 रन के निजी स्कोर पर किया क्लीन बोल्ड. 18 ओवर के बाद आयरलैंड का स्कोर (116/7)
20:24 August 18
IND vs IRE 1st T20 Live Updates : 11वें ओवर में आयरलैंड ने गंवाया अपना छठा विकेट
भारत के स्टार स्पिनर रवि बिश्नोई ने 11वें ओवर की तीसरी गेंद पर मार्क अडायर को 16 रन के निजी स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट किया. 11 ओवर के बाद आयरलैंड का स्कोर (59/6)
20:20 August 18
IND vs IRE 1st T20 Live Updates : 10 ओवर के बाद आयरलैंड का स्कोर (57/5)
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड की शुरुआत बेहद ही खराब रही और 31 रन के स्कोर पर ही उसकी आधी टीम पवैलियन लौट गई. लेकिन इसके बाद कर्टिस कैम्फर और मार्क अडायर ने कुछ हद तक आयरलैंड की पारी को संभाला है. 10 ओवर की समाप्ति पर कर्टिस कैम्फर (13) और मार्क अडायर (15) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
20:04 August 18
IND vs IRE Live Updates : 7वें ओवर में आयरलैंड का 5वां विकेट गिरा
भारत के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने 7वें ओवर की तीसरी गेंद पर जॉर्ज डॉकरेल (1) को ऋतुराज गायकवाड़ के हाथों कैच आउट कराया. 7 ओवर के बाद आयरलैंड का स्कोर (35/5)
20:01 August 18
IND vs IRE Live Updates : छठे ओवर में आयरलैंड को लगा चौथा झटका
भारत के स्टार स्पिनर रवि बिश्नोई ने छठे ओवर की दूसरी गेंद पर आयरलैंड के कप्तान पॉल स्टर्लिंग को 11 रन के निजी स्कोर पर किया क्लीन बोल्ड. 6 ओवर के बाद आयरलैंड का स्कोर (30/4)
19:56 August 18
IND vs IRE Live Updates : डेब्यू मैच के पहले ओवर में ही प्रसिद्ध कृष्णा ने लिया विकेट
भारत के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने अपने टी20 डेब्यू मैच के पहले ओवर में ही विकेट लिया. कृष्णा ने हैरी टेक्टर को 9 रन के निजी स्कोर पर तिलक वर्मा के हाथों कैच आउट कराया. 5 ओवर के बाद आयरलैंड का स्कोर (27/3)
19:31 August 18
IND vs IRE Live Updates : जसप्रीत बुमराह ने पहले ओवर में ही झटके 2 विकेट
पीठ की चोट के कारण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 11 महीने बाद वापसी कर रहे जसप्रीत बुमराह ने पहले ओवर में दो विकेट हासिल किए. अपने पहले ओवर की दूसरी गेंद पर उन्होंने एंड्रयू बालबर्नी को 4 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड किया. फिर 5वीं गेंद पर उन्होंने लोर्कन टकर (0) को विकेट के पीछे संजू सैमसन के हाथों कैच आउट कराया. 1 ओवर के बाद आयरलैंड का स्कोर (4/2)
19:21 August 18
IND vs IRE Live Updates : पहली बार खेल रहे 6 बाएं हाथ के बल्लेबाज
भारत की ओर से पहली बार प्लेइंग-11 में 6 बाएं हाथ के बल्लेबाज खेल रहे हैं. ये 6 बल्लेबाज हैं - यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा और अर्शदीप सिंह.
19:11 August 18
IND vs IRE Live Updates : आयरलैंड की प्लेइंग-11
पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रयू बालबर्नी, लोर्कन टकर (विकेटकीपर), हैरी टेक्टर, कर्टिस कैम्फर, जॉर्ज डॉकरेल, मार्क अडायर, बैरी मैक्कार्थी, क्रेग यंग, जोशुआ लिटिल, बेंजामिन व्हाइट
19:10 August 18
IND vs IRE Live Updates : भारत की प्लेइंग-11
ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, जसप्रित बुमराह (कप्तान), रवि बिश्नोई
19:03 August 18
IND vs IRE Live Updates : भारत के लिए रिंकू सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा कर रहे डेब्यू
भारत की ओर से दो खिलाड़ी अपना टी20I डेब्यू कर रहे हैं. बाएं हाथ के धाकड़ मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज रिंकू सिंह और दाएं हाथ के झातक गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को प्लेइंग-11 में जगह मिली है, दो अपना पहला टी20I मैच खेलने मैदान पर उतरेंगे.
19:01 August 18
IND vs IRE Live Updates : भारत ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला
भारत के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.
19:01 August 18
India vs Ireland 1st T20
डबलिन : भारत और आयरलैंड के बीच डबलिन में 3 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है. भारतीय टीम की कमान तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के हाथों में है, जो करीब 11 महीनों के बाद आज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं. सभी की नजर आज के मैच में बुमराह पर होगी क्योंकि एशिया कप और वनडे विश्व कप 2023 से पहले बुमराह का फॉर्म में हाना भारत के लिए बेहद अहम है. आयरलैंड दौरे पर भारत की युवा टीम गई है, ऐसे में सभी खिलाड़ियों के पास अपनी काबिलियत साबित करने का मौका है. भारत और आयरलैंड के बीच टी20I के आंकड़ों की बात करें तो दोनों टीमों के बीच अभी तक 5 टी20 मैच खेले गए हैं और सभी मैचों में टीम इंडिया को जीत हासिल हुई है. हालांकि पॉल स्टर्लिंग की कप्तानी वाली मौजूदा समय की आयरलैंड की टीम को कमजोर आंकना ठीक नहीं होगा. दोनों टीमों के बीच आज के कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा.