दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

इंग्लैंड के 4 स्पिनर्स को मिला टीम इंडिया में मौका, टर्निंग ट्रेक पर बैजबॉल क्रिकेट की होगी अग्निपरीक्षा - भारतीय स्पिन गेंदबाज

भारतीय टीम की ताकत उनकी स्पिन गेंदबाजी है. जिसके साथ टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में उतरने वाली है. चयनकर्ताओं ने टीम में 4 स्पिनर्स को शामिल किया है, जो इंग्लैंड के बल्लेबाजों के लिए भारतीय पिचों पर घातक साबित हो सकते है.

IND vs ENG Test
भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 13, 2024, 12:53 PM IST

Updated : Jan 13, 2024, 2:48 PM IST

नई दिल्ली: टीम इंडिया अपनी घरेलू सरजमीं पर इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने वाली है. इंग्लैंड की टीम टेस्ट में बैजबॉल क्रिकेट खेलने के लिए जानी जाती है. इंग्लैंड के बल्लेबाज टेस्ट में विकेट गिरने की चिंता किए बगैर टी20 अंदाज में रन बनाते हैं. ये अंदाज तेज बाउंस और उछाल भरी पिचों पर तो आसानी से कारगर साबित हो सकता है लेकिन भारत की स्पिन विकेट्स पर ऐसा करना इंग्लैंड के लिए खतरनाक हो सकता है.

भारत में इंग्लैंड को टर्निंग ट्रेक मिलने वाला हैं. इसका अंदाज पहले 2 टेस्ट मैचों के लिए चुनी गई भारत की टीम से भी लगाया जा सकता है. भारतीय चयनकर्ताओं ने टीम में एक दो नहीं बल्कि 4 स्पिन गेंदबाजों को मौका दिया है. टीम में रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव को शामिल किया है. भारत की स्पिन होती हुई विकेटों पर ये चारों स्पिनर इंग्लैंड के बल्लेबाज को घुटने टेकने पर मजबूर कर सकते हैं. तो आइए भारत के इन सभी स्पिनर्स के शानदार आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं.

  • रविचंद्रन अश्विन -भारत के लिए अश्विन 95 टेस्ट मैचों की 179 पारियों में 490 विकेट हासिल किए हैं. उनके भारतीय पिचों पर प्रदर्शन की बात करें तो वो 55 टेस्ट मैचों की 107 पारियों में 337 विकेट हासिल कर चुके हैं. वो भारतीय पिचों पर और ज्यादा असरदार साबित होते हैं. ऐसे मे इंग्लैंड के बल्लेबाजों के लिए अश्विन सबसे बड़ा खतरा साबित होंगे.
रविचंद्रन अश्विन
  • रविंद्र जडेजा - भारतीय टीम के लिए बाएं हाथ के इस स्पिनर ने 68 टेस्ट मैचों की 99 पारियों में 275 विकेट हासिल किए हैं. जडेजा भारती पिचों पर 40 मैचों की 79 पारियों में अपने नाम 194 विकेट हासिल कर चुके हैं. उन्होंने अपनी आधी से भी ज्यादा विकेट भारत में हासिल कीं हैं. ऐसे में इंग्लैंड के बल्लेबाज उनसे बचना चाहेंगे.
रविंद्र जडेजा
  • अक्षर पटेल - भारत का बाएं हाथ का ये स्पिनर 12 टेस्ट मैचों की 23 पारियों में 50 विकेट चटका चुका है. इसमें से उन्होंने 10 मैचों की 19 पारियों में 48 विकेट भारत में चटकाए हैं. उन्होंने केवल 2 विकेट भारत से बाहर लिए हैं. ऐसे में वो भारतीय पिचों पर कितने असरदार हैं ये साफ दिखाई दे रहा है.
अक्षर पटेल
  • कुलदीप यादव -भारतीय टीम के चाइनमैन गेंदबाज कुलदीप यादव भारत के लिए 8 टेस्ट मैचों की 14 पारियों में कुल 34 विकेट झटक चुके हैं. उन्होंने भारतीय पिचों पर 4 मैचों की 8 पारियों में कुल 16 विकेट हासिल किए हैं. लेकिन वो किसी भी पिच पर कभी भी गेम पलटने की हिम्मत मद्दा रखते हैं. ऐसे में उनके आगे इंग्लैंड के बल्लेबाजों की बैजबॉल क्रिकेट धरी की धरी रह जाएगी.
कुलदीप यादव
ये खबर भी पढ़ें :कौन हैं टीम इंडिया में शामिल हुए ध्रुव जुरेल, जानिए उनके जीवन से जुड़ी कुछ अहम और दिलचस्प बातें
Last Updated : Jan 13, 2024, 2:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details