मैनचेस्टर:भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री को विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने भारत को एकदिवसीय सीरीज में मिली जीत के लिए शैंपेन की बोतल उपहार में दी. पंत ने ओल्ड ट्रैफर्ड में एकदिवसीय सीरीज के अंतिम मैच में 113 गेंदों में 125 रन की नाबाद शतकीय पारी खेली, जहां उन्हें 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया.
बता दें, एक क्रिकेट प्रशंसक द्वारा यूट्यूब में साझा किए गए एक वीडियो में देखा जा सकता है कि पंत पूर्व मुख्य कोच शास्त्री के पास भागते हुए गए, उनसे हाथ मिलाया और दोनों ने एक दूसरे को गले लगाया. इसके बाद पंत ने शास्त्री को शैंपेन की बोतल गिफ्ट में दी.
इंग्लैंड द्वारा दिए गए 260 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की मुश्किलें तब बढ़ी, जब टीम के 16.2 ओवर में चार विकेट गिर गए थे. इससे पहले भारतीय टीम 38 रन पर थी, जहां उन्होंने अपने तीन मुख्य खिलाड़ियों के विकेट खो दिए थे, जिसमें कप्तान रोहित शर्मा, शिखर धवन और कोहली का विकेट शामिल था. तीन मुख्य खिलाड़ियों का विकेट गंवाने के बाद टीम के अन्य बल्लेबाजों ने सर्वश्रेष्ठ पारी खेली, जहां पांड्या ने पंत के साथ 115 गेंदों पर शानदार 133 रनों की साझेदारी की और खुद 55 गेदों पर 71 रन की पारी खेली. वही, पंत ने 113 गेंदों पर 125 रन की नाबाद शतकीय पारी खेली.
यह भी पढ़ें:मैं एक अनुभवी क्रिकेटर हूं, लेकिन मैं एक युवा कप्तान हूं : जोस बटलर
पंत ने आगे कहा, उम्मीद है कि मैं इस पारी को जीवन भर याद रखूंगा, लेकिन जब मैं क्रीज पर था तो मेरे मन में कोई विचार नहीं चल रहा था. मैं एक समय में सिर्फ एक गेंद पर ध्यान केंद्रित करने की कोशिश कर रहा था. आप हमेशा इस तरह खेलने की ख्वाहिश रखते हैं, जब आपकी टीम मुश्किल में होती है. मैंने भी वही किया, जो अन्य खिलाड़ी करते आए हैं। मैंने मुश्किल समय में टीम को बाहर निकाला और सीरीज हासिल करने में मदद की.