बर्मिंघम:भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैच की सीरीज का आखिरी टेस्ट बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जा रहा है. मेजबान टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. टॉस के दौरान टीम इंडिया के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने बताया कि रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में चेतेश्वर पुजारा पारी की शुरुआत करेंगे. टीम चार तेज गेंदबाज और एक स्पिनर के साथ खेल रही है. रविचंद्रन अश्विन को मौका नहीं मिला है.
टी-ब्रेक अपडेट...
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैच की सीरीज का आखिरी टेस्ट बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जा रहा है. मैच के पहले दिन टी-ब्रेक तक टीम इंडिया ने 5 विकेट पर 174 रन का स्कोर बना लिए हैं. ऋषभ पंत 53 और रविंद्र जडेजा 32 रन बनाकर क्रीज पर हैं. दोनों के बीच 76 रनों की साझेदारी हुई. टीम ने 100 रन के अंदर 5 विकेट गंवा दिया था. शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर सस्ते में आउट हो गए. कोई भी बल्लेबाज 20 से ऊपर रन नहीं बना सका.
टीम इंडिया ने पहले दिन के पहले सत्र में 2 विकेट के नुकसान पर 53 रन बनाए. बारिश के कारण खेल 20.1 ओवर के बाद रुक गया और लंच ले लिया गया. दूसरे सत्र का खेल भी देरी से शुरू हुआ. आज के दिन 84 ओवर फेंका जाएगा. मेजाबन टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया.
भारत के दो विकेट पर 53 रन...
अनुभवी तेज गेंदबाज जिमी एंडरसन ने सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा के विकेट एक समान अंदाज में हासिल किए, जिससे भारत का स्कोर शुक्रवार को इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट के शुरुआती दिन लंच तक दो विकेट पर 53 रन हो गया. गिल (24 गेंद में 17 रन) चार चौके लगाकर अच्छी लय में दिख रहे थे. लेकिन एंडरसन की ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंद पर बल्ला छुआकर दूसरी स्लिप में जाक क्राउले को कैच दे बैठे.
सीरीज में वापसी कर रहे पुजारा (46 गेंद में 13 रन) ने ऑफ ड्राइव और स्केवयर ड्राइव से दो चौके लगाए, जिससे वह मजबूत दिख रहे थे. लेकिन एंडरसन की गेंद पर रक्षात्मक स्ट्रोक खेलने की कोशिश में दूसरी स्लिप में खड़े क्राउले को कैच देकर आउट हुए. विराट कोहली एक रन और हनुमा विहारी 14 रन बनाकर खेल रहे थे. बारिश के कारण खेल रूकने से लंच ब्रेक जल्दी कर दिया गया. एंडरसन ने पहले सत्र में आठ ओवर में दो मेडन से 15 रन देकर दो विकेट झटके.
टॉस अपडेट...
यह टेस्ट पिछले साल होना था, लेकिन भारतीय दल में कोविड-19 प्रकोप के कारण तब इसे स्थगित कर दिया था. भारतीय टीम सीरीज में अभी 2-1 से आगे है. ऐसे में उसकी कोशिश यह मैच जीतकर सीरीज अपने नाम करने पर होगी. वहीं, इंग्लैंड की नजर भारत को हराकर सीरीज बराबर करने पर होगी. रोहित शर्मा कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद यह मैच नहीं खेल रहे हैं. उपकप्तान केएल राहुल भी सर्जरी के कारण टीम से बाहर हैं. ऐसे में कप्तानी की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह को सौंपी गई है. भारतीय टीम की कप्तानी करने वाले आखिरी तेज गेंदबाज कपिल देव थे.
जवागल श्रीनाथ और जहीर खान को उपकप्तानी भी नहीं दी गई, लिहाजा 35 साल बाद कोई तेज गेंदबाज भारत का कप्तान बना है. वैसे यह सिर्फ एक मैच के लिए ही किया गया है, लेकिन भविष्य में जब भारतीय टीम बदलाव के दौर से गुजरेगी तो चयनकर्ता अपने सारे विकल्प आजमा लेना चाहते होंगे.
बता दें, पिछले बार के मुकाबले दोनों ही टीमों में काफी बदलाव हुआ है. दोनों ही टीमों के कप्तान और कोच नए हैं. भारतीय टीम की कमान जहां तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के हाथों में है. वहीं, ऑलराउंडर बेन स्टोक्स इंग्लैंड की अगुआई कर रहे हैं. न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर ब्रेंडन मैकुलम इंग्लैंड टीम के कोच हैं. दूसरी ओर, रवि शास्त्री की जगह इस बार टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ हैं. जसप्रीत बुमराह भारतीय क्रिकेट के इतिहास में सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में से एक हैं. वह राष्ट्रीय टीम के 36वें कप्तान हैं. वह तेज आक्रमण के अगुआ हैं, लेकिन बेन स्टोक्स की टीम के खिलाफ चुनौती अलग तरह की होगी.
टीम इंडिया प्लेइंग 11:शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह (कप्तान).
इंग्लैंड की प्लेइंग 11:एलेक्स लीज, जैक क्रॉली, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), मैथ्यू पॉट्स, स्टुअर्ट ब्रॉड, जैक लीच और जेम्स एंडरसन.