लंदन:कप्तान रोहित शर्मा (76 नाबाद) और जसप्रीत बुमराह (6/19) के शानदार प्रदर्शन की बदौलत द ओवल में मंगलवार को खेले गए पहले वनडे मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 10 विकेट से मात दी, जिससे तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. इंग्लैंड के 110 रनों के जवाब में भारतीय टीम ने 18.4 ओवर में 114 रन बनाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शानदार शुरुआत रही, क्योंकि सलामी बल्लेबाज कप्तान रोहित शर्मा और शिखर धवन ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए टीम का स्कोर 10वें ओवर के बाद 50 के पार पहुंचा दिया.
इस बीच, दोनों ही बल्लेबाज इंग्लिश गेंदबाजों पर हावी होकर चौके और छक्कों के आसानी से लगा रहे थे, जिससे 15 ओवर के बाद भारत का स्कोर बिना विकेट के 74 रन हो गया. टीम को जीतने के लिए अभी भी 37 रनों की जरूरत थी. 17वें ओवर में कार्स की गेंद पर छक्का मारकर कप्तान रोहित ने 49 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. इसके बाद भी उन्होंने एक चौका और एक छक्का लगाया. 18वें ओवर में शिखर ने मोईन अली की गेंद पर सिंगल लेकर भारत का स्कोर 100 रन पर पहुंच दिया.
इसके बाद, 18.4 ओवर में कार्स की गेंद पर शिखर ने चौका लगाकर 114 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया, जिससे तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाने के लिए भारत ने इंग्लैंड को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी. कप्तान रोहित छह चौके और पांच छक्कों की मदद से 58 गेंदों में 76 रन और शिखर ने चार चौके की मदद से 54 गेंदों में 31 रन बनाकर नाबाद रहे.