लंदन:भारत और इंग्लैंड के बीच आज तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है. मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 5:30 बजे होगी. टीम इंडिया को हालांकि पहले वनडे में विराट कोहली के नहीं खेलने की वजह से तगड़ा झटका लगा है. वहीं, इंग्लैंड की टीम स्टार खिलाड़ियों की वापसी के साथ उतरी है. भारत ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया है.
बता दें, टीम इंडिया एक बार फिर से रोहित शर्मा और शिखर धवन की ओपनिंग जोड़ी के साथ मैदान पर उतरी है. हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा फिनिशर के साथ ऑलराउंडर की भूमिका भी निभाएंगे. शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह तेज गेंदबाजी का जिम्मा संभालते हुए नजर आ सकते हैं. युजवेंद्र चहल के पास स्पिन गेंदबाजी की कमान होगी.
इंग्लैंड की टीम वनडे सीरीज में अपने स्टार खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतरी है. टेस्ट में शानदार फॉर्म दिखाने वाले जॉनी बेयरस्टो, जेसन रॉय के साथ मिलकर ओपनिंग का जिम्मा संभालते हुए नजर आएंगे. जो रूट नंबर तीन पर खेलते हुए नजर आ सकते हैं. इसके अलावा बेन स्टोक्स की वापसी से इंग्लैंड की टीम को ओर मजबूती मिलने जा रही है. इतना ही नहीं मोर्गन के संन्यास लेने के बाद वनडे क्रिकेट में भी इंग्लैंड जोस बटलर की अगुवाई में अपने नए युग का आगाज करेगी.
भारत (प्लेइंग इलेवन):रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल और प्रसिद्ध कृष्णा.
इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन):जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (w/c), लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, क्रेग ओवरटन, डेविड विली, ब्रायडन कार्स और रीस टॉपली.