लंदन:इंग्लैंड की टीम पहले वनडे में 110 रन बनाकर आउट हो चुकी है. जसप्रीत बुमराह ने डेविड विली को 21 रन के स्कोर पर क्लीन बोल्ड करके इंग्लैंड की पारी समाप्त की. वो वनडे क्रिकेट में इंग्लैंड की धरती पर किसी मैच में छह विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज हैं. इससे पहले वनडे में भारत के खिलाफ इंग्लैंड का सबसे छोटा स्कोर 125 रन था. उसने 15 अक्टूबर 2006 को जयपुर में यह स्कोर बनाया था. अब भारतीय टीम के सामने यह मैच जीतने के लिए 111 रन का लक्ष्य है.
जसप्रीत बुमराह (6/19) मोहम्मद शमी (3/31) की घातक गेंदबाजी के कारण द ओवल में मंगलवार को खेले जा रहे पहले मुकाबले में भारत ने 25.2 ओवर में इंग्लैंड को 110 रनों पर ढेर कर दिया, जिससे भारतीय टीम को 111 रनों का लक्ष्य मिला. इंग्लिश टीम की ओर से कप्तान जोस बटलर (30) और डेविड विली (21) ने सबसे ज्यादा रन बनाए. भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने छह विकेट चटकाए. वहीं, मोहम्मद शमी ने तीन विकेट झटके, जबकि प्रसिद्ध कृष्णा ने एक विकेट लिया.
जसप्रीत बुमराह ने इस मैच में अपने वनडे करियर का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया है. उन्होंने 19 रन देकर छह विकेट लिए. यह वनडे क्रिकेट में भारत के लिए तीसरा सबसे बेहतरीन प्रदर्शन है. इससे पहले स्टुअर्ट बिन्नी चार रन देकर छह विकेट और अनिल कुंबले 12 रन देकर छह विकेट ले चुके हैं. वहीं, इंग्लैंड के खिलाफ यह किसी भारतीय गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. इससे पहले साल 2003 में आशीष नेहरा ने 23 रन देकर छह विकेट लिए थे.
इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड टीम की शुरुआत शर्मनाक रही, क्योंकि 7.5 ओवरों में 26 रनों के अंदर ही उनकी आधी टीम पवेलियन लौट गई, क्योंकि बुमराह और शमी ने उनके शीर्ष क्रम बल्लेबाजी की कमर तोड़कर रख दी. इस दौरान, सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय, जो रूट, बेन स्टोक्स और लियाम लिविंगस्टोन बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए, जबकि फॉर्म में चल रहे जॉनी बेयरस्टो (7) भी ज्यादा देर तक टिक नहीं पाए और चलते बने.