नई दिल्ली :भारत और बांग्लादेश के बीच 14 दिसंबर से टेस्ट सीरीज का आगाज होगा. दो मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला चट्टोग्राम में खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा मुकाबला ढाका में आयोजित होगा. बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज गंवाने के बाद टीम इंडिया ने मेजबान के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए तैयारी शुरू कर दी है.
पहले मैच के लिए भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने जमकर प्रैक्टिस की. भारतीय टीम के लिए इस सीरीज में केएल राहुल कप्तानी करने वाले हैं. वहीं चोट के कारण बाहर हुए कप्तान रोहित शर्मा की जगह अभिमन्यु ईश्वरन को टीम में शामिल किया गया है.
भारत के स्टार स्पिनर आर अश्विन भी टीम के साथ जुड़ गए हैं. वह भी चटग्राम में अभ्यास करते हुए नजर आएं. वहीं वनडे सीरीज से बाहर रहे स्टार ओपनर शुभमन गिल भी साथी प्लेयर्स के साथ अभ्यास करते हुए नजर आएं. सभी को यह उम्मीद है कि शुभमन टेस्ट सीरीज से बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे.