चटगांव : भारतीय कप्तान केएल राहुल ने बांग्लादेश के खिलाफ रविवार को पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में 188 रन से बड़ी जीत दर्ज करने के बाद प्रतिक्रिया दी. भारतीय कप्तान ने जीत में योगदान देने के लिए विशेष रूप से चेतेश्वर पुजारा, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत की तारीफ की. राहुल ने पुजारा और शुभमन की तारीफ करते हुए कहा, पहली पारी में बॉलर्स की वजह से हम मैच में बने रहे. इसके बाद पुजारा और शुभमन ने उनकी दिक्कतों का फायदा उठाया और शतक लगाए. मैं उनके लिए बहुत खुश हूं. हमने काफी वक्त से टेस्ट मैच नहीं खेला था, इसी वजह से हमें चिंता थी. पहली पारी में पुजारा, श्रेयस और पंत ने हमारा स्कोर 400 के पार पहुंचवाया था.
उन्होंने आगे कहा, टीम ने इस जीत के लिए कड़ी मेहनत की. भारत को दो मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल करने के लिए पांचवें दिन केवल चार विकेट लेने की जरूरत थी और उसने सुबह के सत्र में पहले घंटे में बाकी बचे विकेट हासिल करके जीत दर्ज की.
भारत ने यह बड़ी जीत जाकिर हुसैन (100) और नजमुल हुसैन शंटो (67) के बीच पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी के बावजूद हासिल की. राहुल ने मैच के बाद कहा, यह बेहद कड़ा मैच था और हमें जीत के लिए वास्तव में कड़ी मेहनत करनी पड़ी. वास्तव में मुझे खुशी है कि हमने ऐसा किया.