दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IND vs BAN : जीत के बाद केएल राहुल ने इन खिलाड़ियों की जमकर की तारीफ - केएल राहुल

भारत ने बांग्लादेश (India vs Bangladesh) को हराकर दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 188 रनों से जीत लिया है.

India vs Bangladesh  India vs Bangladesh test series  KL rahul  केएल राहुल  भारत बनाम बांग्लादेश
KL rahul

By

Published : Dec 18, 2022, 4:02 PM IST

चटगांव : भारतीय कप्तान केएल राहुल ने बांग्लादेश के खिलाफ रविवार को पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में 188 रन से बड़ी जीत दर्ज करने के बाद प्रतिक्रिया दी. भारतीय कप्तान ने जीत में योगदान देने के लिए विशेष रूप से चेतेश्वर पुजारा, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत की तारीफ की. राहुल ने पुजारा और शुभमन की तारीफ करते हुए कहा, पहली पारी में बॉलर्स की वजह से हम मैच में बने रहे. इसके बाद पुजारा और शुभमन ने उनकी दिक्कतों का फायदा उठाया और शतक लगाए. मैं उनके लिए बहुत खुश हूं. हमने काफी वक्त से टेस्ट मैच नहीं खेला था, इसी वजह से हमें चिंता थी. पहली पारी में पुजारा, श्रेयस और पंत ने हमारा स्कोर 400 के पार पहुंचवाया था.

उन्होंने आगे कहा, टीम ने इस जीत के लिए कड़ी मेहनत की. भारत को दो मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल करने के लिए पांचवें दिन केवल चार विकेट लेने की जरूरत थी और उसने सुबह के सत्र में पहले घंटे में बाकी बचे विकेट हासिल करके जीत दर्ज की.

भारत ने यह बड़ी जीत जाकिर हुसैन (100) और नजमुल हुसैन शंटो (67) के बीच पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी के बावजूद हासिल की. राहुल ने मैच के बाद कहा, यह बेहद कड़ा मैच था और हमें जीत के लिए वास्तव में कड़ी मेहनत करनी पड़ी. वास्तव में मुझे खुशी है कि हमने ऐसा किया.

उन्होंने कहा, पिच सपाट थी लेकिन हम इससे चिंतित नहीं थे. ऐसा लग रहा था कि इस पिच पर बल्लेबाजी करना आसान है लेकिन पहले तीन दिन रन बनाना आसान नहीं था. जिस तरह से बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाजों ने बल्लेबाजी की, उसको देखकर हमने कड़ी मेहनत की.

यह भी पढ़ें : India vs Bangladesh : भारत ने पहले टेस्ट में बांग्लादेश को 188 रन से हराया

राहुल ने कहा कि बांग्लादेश से एकदिवसीय सीरीज 1-2 से गंवाने के बाद भारत अनुकूल परिणाम हासिल करने के लिए प्रतिबद्ध था. उन्होंने कहा, हम पिछले कुछ समय से यहां हैं. वनडे सीरीज में हम वैसा प्रदर्शन नहीं कर पाए जैसा चाहते थे. हम जानते थे कि जीत दर्ज करना आसान नहीं है.

राहुल ने अपने गेंदबाजों की भी तारीफ की. बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव ने 113 रन देकर आठ विकेट लिए जो उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. उन्होंने कहा कि इस पिच पर विकेट हासिल करना मुश्किल था क्योंकि यह पिच सपाट थी. कुलदीप ने कहा, ईमानदारी से कहूं तो मैं अपनी इस प्रदर्शन से बहुत खुश हूं. पहली पारी में पिच में कुछ तेजी थी, लेकिन दूसरी पारी में विकेट हासिल करना चुनौतीपूर्ण बन गया था. यह धीमी हो गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details